छातापुर : सूर्योपासना का महापर्व छठ पुजा शुक्रवार अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. नदी तालाब व पोखरों के किनारे बने छट घाटों पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर सुख समृद्धि व शांति की कामना की. घाट को खुबसूरत तरीके से सजाया गया था. जहां छठ पर्व की छटा घाट के किनारे देखते ही बनती थी. लोक आस्था का महापर्व रहने के कारण सभी घाटों पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. शुक्रवार को पूरे दिन एक दूसरे से घर पहुंचकर ठेकुआ प्रसाद ग्रहण करने का दौर चलता रहा. इससे पूर्व गुरूवार की संध्या डूबते हुए सूर्य की पूजा अर्चना कर छठ व्रतियों ने अर्ध्य दिया.
घाटों पर जगमगाती रौशनी के बीच आतिशबाजी और उसपर महिलाओं के गीत गायन से संपूर्ण माहौल भक्ति रस में तल्लीन था. मुख्यालय पंचायत सहित विभिन्न घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां रात भर लोगों ने जागरण कर गीत संगीत का लुत्फ उठाया. पर्व को शांति व सदभाव के साथ संपन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस व प्रशासन चौकस थी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के नेतृत्व में सभी घाटों पर पुलिस भ्रमणशील रही और सुरक्षा को लेकर पर्याप्त बलों को लगाया गया था.