जाले : दोघरा हाट पर 28 अक्तूबर को आयोजित होने वाले झंडोत्सव को लेकर झंडा समिति के अध्यक्ष, सदस्य सहित स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि की ओर से सभी तैयारी पूरी हो गई है. दोघरा झंडा समिति के अध्यक्ष अवध किशोर पूर्व, लतराहा झंडा समिति के अध्यक्ष आत्माराम ठाकुर, नगरडीह झंडा समिति के अध्यक्ष पच्चू साह तथा सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के सौरिया गांव के झंडा समिति के अध्यक्ष राम सेवक मंडल के नेतृत्व में 27 अक्तूबर की शाम अलग-अलग जुलूस निकालकर युवाओ ने घंटों करतब दिखाये.
मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष उमेश कुमार, कमतौल थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सहित तीन दर्जन सुरक्षा बल तैनात दिखे. 52 वर्षो से आयोजित इस झंडोत्सव की चर्चा दूरदराज तक फैली हुई है. महोत्सव में 70 से 80 फीट उंची महावीरी झंडा बनाया जाता है. चार अलग-अलग पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में परम्परागत हथियारों से लैश शस्त्रधारी भक्तों का जुलूस निकलता है. इसे देखने को आसपास के पंचायतों के अलावे मधुबनी, सीतामढी, मुजफ्फरपुर जिला से लोग पहुंचते हैं.