17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छम…छम…छम पर थिरके जमशेदपुरवासी

जमशेदपुर : गुरुवार की शाम सिदगोड़ा सूर्य मंदिर धाम में पूजा कमेटी की अोर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ने शहर के लोगों को खूब झुमाया. उन्होंने बैक टू बैक दर्जन भर गीत गाकर लोगों का झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर राज्य के […]

जमशेदपुर : गुरुवार की शाम सिदगोड़ा सूर्य मंदिर धाम में पूजा कमेटी की अोर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ने शहर के लोगों को खूब झुमाया. उन्होंने बैक टू बैक दर्जन भर गीत गाकर लोगों का झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा कॉरपोरेट जगत तथा राजनीति से जुड़े लोग व अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया. मोनाली की आवाज का चला जादू :

गुरुवार की शाम को मोनाली ठाकुर ने लुटेरा फिल्म का गीत संवार लूं.. गाकर जहां वार्म अप किया, वहीं हाल ही में आयी फिल्म बदरी की दुल्हनिया का टाइटल सांग गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा उन्होंने दम लगा के हईशा फिल्म की मोह-मोह के धागे के अलावा बिल्लू फिल्म का खुदाया खैर गाया. इसके बाद छम..छम व पूरा लंदन ठुमकदा गाकर लोगों की खूब तालियां बटोरी. इसके अलावा अंजाना …अंजानी गाने के बाद विशेष रूप से फरमाइश पर उन्होंने तूने मारी इंट्रियां, तो दिल में बजी घंटिया गाकर कार्यक्रम का समापन किया. इस दौरान वह दर्शकों को भी अपने साथ गाने के लिए प्रेरित कर रहीं थीं.

मोनाली ने शारदा सिन्हा का एक भोजपुरी गीत भी गाया. हालांकि उन्होंने कहा कि वह पहली बार भोजपुरी गा रही हैं, गीत के बोल गलत होने पर उन्होंने दर्शकों से क्षमा मांगी. इससे पूर्व वॉयस अॉफ इंडिया फेम मल्हार व भोजपुरी गायक उमेश प्रियदर्शी व सोनी सिन्हा ने भी भजन के साथ-साथ फिल्मी गीत गाया. दर्शकों ने अपने मोबाइल के टॉर्च को एक साथ जला कर मनोरम दृश्य बनाया.

तीन साल की स्वेच्छा ने मुख्यमंत्री को किया कायल, 51,000 रुपये देने की घोषणा : यह कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित किया गया. पहले सत्र में स्थानीय कलाकारों ने जब गा लिया, इसके बाद मोनाली ठाकुर स्टेज पर पहुंची. इसके बीच तीन साल की नन्ही बच्ची स्वेच्छा साहू ने भी स्टेज पर गाया. स्वेच्छा ने दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा..मस्ती भरे मन में उड़ने की आशा गाकर एक-एक लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वेच्छा की गीतों को कायल हो गये. उन्होंने स्वेच्छा की गीतों को सुनने के बाद कहा कि स्वेच्छा के परिजन उसे संगीत की अौर बेहतर शिक्षा दें. उन्होंने उसे 51,000 रुपये देने की भी घोषणा की.
काश! कोई ऐसे संगीत बने कि सत्ता का रोग दूर हो जाये : रघुवर दास
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोनाली ठाकुर को स्मृति चिह्न के रूप में हाथी देकर सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि छठ पर्व के मौके पर वे झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की खुशहाली की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता की सहभागिता से यह राज्य तरक्की के रास्ते पर निकल पड़ा है.
कहा कि संगीत एक साधना है, यह भगवान को प्राप्त करने का एक माध्यम भी है. संगीत से रोग दूर होने की भी बात उन्होंने कही. रघुवर दास ने कहा कि संगीत से उन्हें बेहद लगाव है. कहा कि मैं जब बचपन में था तो गणेश पूजा किया करता था. उस वक्त भी गणेश पूजा के दौरान म्यूजिक पार्टी करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें