आदित्यपुर : छठ व्रतियों की सेवा के लिए कई समाजसेवी संगठनों व समाजसेवियों द्वारा छठ घाटों पर सेवा शिविर लगाये गये. चित्रकूट छठ पूजा समिति व जनहित फाउंडेशन द्वारा चित्रकूट छठ घाट नगीनापुरी, झारखंड क्षत्रिय युवा संघ की ओर से जयप्रकाश उद्यान में शिविर लगाकर पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया.
शिविर में जनहित फाउंडेशन के नगीना सिंह, समिति के मंटू मिश्रा, संजय चौधरी, रवींद्र यादव, मनोज श्रीवास्तव, अरूण आचार्या, मनोरंजन व संघ के मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, महासचिव नंद कुमार सिंह के अलावा युवा इकाई के कुमार प्रभाकर सिंह, अमित सिंह, जयंत सिंह, अमरेंद्र सिंह, पिंटू सिंह आदि मौजूद थे. कल्याण कुंज द्वारा कुलुपटांगा घाट पर लगाये सेवा शिविर में पेयजल, चाय व पूड़ी-जलेबी का वितरण किया गया. वितरण में विनोद जायसवाल, रमेश जायसवाल, ज्ञानवती देवी, सोनी जायसवाल, एकता जायसवाल आदि ने भाग लिया.
इसी घाट पर श्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा व काली पूजा समिति तथा राम मंदिर कमेटी की ओर से छठव्रतियों के लिए विभिन्न सामग्रियों की व्यवस्था की गयी. शिविर में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष सह पार्षद पुरेंद्र नारायण सिंह, विनोद सिंह, शंकर सांडिल, अजीत झा, ओमप्रकाश सिंह, गौरीशंकर तिवारी, संतोष चौबे, मिथिलेश झा, स्वप्निल सिंह, पार्षद प्रभाषिनी कालुंडिया समेत कई लोगों ने योगदान किया. कोल्हान मानवाधिकार संगठन की ओर से जयप्रकाश उद्यान में सेवा शिविर लगाकर सामग्रियों का वितरण किया गया. जिसमें जेपी सिंह, अनिल कुमार, एसके शर्मा, रामविचार राय, विवेक शर्मा, मनमोहन मिश्रा, रेखा मोहंती, कृष्णा जोशी, मो रेयाज आदि उपस्थित थे. सीएल ग्रामीण कौशल केंद्र गम्हरिया की ओर से सतबोहनी मोड़ में श्रद्धालुओं के बीच अगरबत्ती का वितरण किया गया.