जमशेदपुर : छठ पूजा के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को काॅरपोरेट घरानों, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत विभिन्न संस्थानों के लोगों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. मुख्य रूप से स्वच्छता पर फोकस इस बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान जुस्को को खैरबनी का कचरा रिसाइक्लिंग प्लांट सरकार के साथ मिल कर चलाने को कहा गया. इस पर जुस्को ने प्रारंभिक तौर पर हामी भरी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त अमित कुमार को निर्देश दिया
कि सरकार और जुस्को कैसे इस कचरा प्लांट को ज्वाइंट वेंचर की कंपनी बनाकर चला सकती है, इसके लिए पैमाना तय करें और इसको सरकार को समर्पित करें, जिसके आधार पर जल्द फैसला लिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि कचरा से बायो गैस और बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा. इस दौरान सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों को कहा गया
कि वे दुकानदारों को दुकानों में डस्टबिन रखने को कहें ताकि गंदगी नहीं फैल सके. अगर दुकानदारों की लापरवाही से गंदगी फैलेगी तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. खासमहल के पास भी कचरा प्लांट लगाने की मांग सांसद विद्युत वरण महतो ने मुख्यमंत्री से की है.