बोधगया : महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया (श्रीलंका बौद्ध मठ) में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना व बोधिवृक्ष के नीचे बुद्ध के उपदेशों की चर्चा के साथ ही शुक्रवार की रात को महापरित्राण पाठ के तहत पूरी रात सूत्र पाठ किया गया. इसमें बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बारी-बारी से सूत्रपाठ किया गया व श्रीलंका से आये श्रद्धालु उसका श्रवण करते रहे.
इससे पहले दोपहर बाद तीन बजे 80 फुट बुद्ध प्रतिमा से महाबोधि मंदिर तक कठिन पूजा शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इसमें बौद्ध भिक्षुओं के साथ ही श्रीलंका के श्रद्धालुओं ने पंचशील पताकों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए. तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को बौद्ध भिक्षुओं को चीवरदान व संघदान कराया जायेगा व श्रद्धालुओं को प्रवचन के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो जायेगा.