हाल वृद्धावस्था पेंशन का. जिले में हैं 54013 हैं पेंशनधारी
Advertisement
देवघर में 80 पार के 294 वयोवृद्ध को मिल रहा पेंशन
हाल वृद्धावस्था पेंशन का. जिले में हैं 54013 हैं पेंशनधारी आठ प्रकार की पेंशन योजनाएं चल रही जिले में सर्वाधिक लाभुक हैं वृद्धावस्था पेंशन में डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारियों के खाते में जा रही राशि बैंक ने भी पेंशनधारियों के लिए खत्म की मिनिमम बैलेंस की बाध्यता देवघर : असहाय वृद्ध, वयोवृद्ध, विधवा व […]
आठ प्रकार की पेंशन योजनाएं चल रही जिले में
सर्वाधिक लाभुक हैं वृद्धावस्था पेंशन में
डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारियों के खाते में जा रही राशि
बैंक ने भी पेंशनधारियों के लिए खत्म की मिनिमम बैलेंस की बाध्यता
देवघर : असहाय वृद्ध, वयोवृद्ध, विधवा व एचआइवी एड्स पीड़ितों को जब अपने घर में अपने ही बच्चों का सहारा नहीं मिल रहा हो तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि उनका सहारा सरकार बन रही है. केंद्र व राज्य सरकार ने आठ प्रकार की पेंशन योजनाएं चला रखी है जो इन जरूरतमंदों के लिए ही है. इन आठ पेंशन योजनाओं का लाभ देवघर जिले के 54013 पेंशनधारी उठा रहे हैं. इनमें सबसे अधिक वृद्धावस्था पेंशन उठा रहे हैं. जिले में वृद्धावस्था पेंशन के 29654 पेंशनधारी हैं.
इन्हें सरकार की ओर से 600 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं. वहीं वैसे वृद्ध जिनकी उम्र 80 के पार है, उन्हें 700 रुपये प्रतिमाह दिये जा रहे हैं. 80 से उपर के 294 लाभुक पेंशनधारी हैं.
पेंशन की राशि सीधे लाभुकों के खाते में
अब पेंशनधारियों को बिचौलियों के चक्कर से निजात मिल गया है. क्योंकि सरकार ने पेंशन योजना की राशि को सीधे लाभुकों के खाते में ट्रांसफर कर रही है. बैंक अकाउंट में उनका पेंशन मिल रहा है. जिससे उनके जीवन यापन में सहूलियत हो रही है. जिले में लगभग सभी लाभुकों के बैंक खाते खुले हैं. उसी में उनका पेंशन जा रहा है.
कैसे मिलेगा राज्य विधवा सम्मान पेंशन
राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के तहत 18 वर्ष और उससे अधिक आयु की विधवा महिलाएं अपने पार्षद अथवा मुखिया से प्रमाणपत्र लेकर संबंधित अंचल पदाधिकारी के पास आवेदन देंगी. अंचल पदाधिकारी आवेदन की जांच कर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के अनुशंसित कर देंगे. अंतिम स्वीकृति अनुमंडल पदाधिकारी देंगे.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने वाले व्यक्ति को सभी दस्तावेज के साथ आधार नंबर भी देना होगा. जिन लोगों के पास मोबाइल फोन हैं, उन्हें आवेदन और फॉर्म की स्थिति समेत पेंशन से जुड़ी जानकारियां एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी.
ये दस्तोवज जरूरी
वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु प्रमाण पत्र और राष्ट्रीयकृत बैंक में अकाउंट जरूरी है.इसके अलावा आवेदन करने वाले व्यक्ति की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र,
आधार कार्ड नंबर, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र
स्कीम लाभुकों की सख्या प्रति व्यक्ति पेंशन
इंदिरा गांधी नि:शक्त पेंशन स्कीम 1331 600
इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन स्कीम29654 600
इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन 80 से उपर294 700
इंदिरा गांधी विधवा पेंशन स्कीम8830 600
सामाजिक सुरक्षा पेंशन(स्टेट)9045 600
आदिम जनजाति पेशन स्कीम 687 600
विधवा सम्मान पेंशन स्कीम 4157 600
एचआइवी/एड्स मरीज पेंशन 15 600
कुल 54013
पेंशनधारियों के खाते में मिनिमम बैंलेंस की बाध्यता खत्म
पहले पेंशनधारियों को परेशानी थी कि आरबीआइ के फैसले के मुताबिक बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस होना जरूरी है. जैसे ग्रामीण क्षेत्र के बैंक खाते में मिनिमम एक हजार रुपये रहना अनिवार्य कर दिया गया था. नहीं रहने पर उनके खाते से भी दंड शुल्क लिया जाने लगा. इस कारण पेंशनधारियों की परेशानी बढ़ गयी थी. लेकिन दो अक्तूबर से सरकार व आरबीअाइ ने राहत दी है. अब पेंशनधारियों के खाते में मिनिमम बैलेंस की बाध्यता खत्म कर दी गयी है.
कौन कौन पेंशन स्कीम चल रही है
इंदिरा गांधी नि:शक्त पेंशन स्कीम, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन स्कीम, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन 80 से उपर, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन स्कीम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन (स्टेट), आदिम जनजाति पेशन स्कीम, विधवा सम्मान पेंशन स्कीम, एचआइवी/एड्स मरीज पेंशन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement