11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

छपरा (सारण) : जिले के एकमा थाना क्षेत्र के केसरी बाजार पर छापेमारी कर पुलिस ने नौ बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गुरुवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पंकज कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया […]

छपरा (सारण) : जिले के एकमा थाना क्षेत्र के केसरी बाजार पर छापेमारी कर पुलिस ने नौ बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गुरुवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पंकज कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया,उसके पास से नौ बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और शुक्रवार को जेल भेज दिया.

उन्होंने बताया कि नये उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब का धंधा करनेवालों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.

और मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें