बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में छठ श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनायी गयी़ बेलवा नदी छठ घाट पर काफी संख्या में छठव्रतियों ने पूजा की़ गुरुवार शाम को अस्तलजामी भगवान सूर्य एवं शुक्रवार की सुबह उदयीमान भगवान सूर्य अर्ध्य दिया़ पर्व को लेकर बरकट्ठा मेन रोड से लेकर छठ घाट मार्ग तक सड़क के दोनों ओर लाइट व फुलझड़ियों से काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था़
बेलवा नदी छठ घाट पर छठ पूजा समिति की ओर से नदी में पानी के बीचो-बीच आने-जाने के लिए अस्थायी पुल का निर्माण किया गया था. छठ घाट दूधिया रोशनी से जगमगा रहा था़ इस दौरान सीओ मनोज तिवारी, थाना प्रभारी मंजीत कुमार, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बसंत साव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दर्शन सोनी, 20 सूत्री सदस्य खलील अंसारी, अशोक गुप्ता, संजय गुप्ता, मो जसीम, दुर्गानंद झा छठ घाट पहुंच कर लोगों को पर्व की शुभकामना दी़
झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन व विधायक जानकी प्रसाद यादव अपने पैतृक गांव चटकरी स्थित छठ घाट पर धर्मपत्नी जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंच कर भगवान भाष्कर की पूजा की़
सिमरा नदी छठ घाट, बरदबोही नदी घाट, दोमुहिया नदी घाट, कोनहराकला एवं बरवां नदी छठ घाट पर काफी संख्या में श्रद्वालुओं ने अर्घ्य दिया़ प्रखंड के ग्राम बरकट्ठा, गोरहर, शिलाडीह, बेलकप्पी, घंघरी, चेचकप्पी, गंगपाचो, कपका, बेड़ोकला, गैडा, गयपहाड़ी समेत अन्य गांवों में भक्ति भाव से छठ पूजा की गयी़