वाशिंगटन : अमेरिका में विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज बताया कि ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान से स्पष्ट रुप से कहा है कि वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्वाई करें और अपनी सरजमीं पर पनाहगाहों का खात्मा करें. विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन हाल ही में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की अपनी पहली यात्रा करके लौटे हैं.
इसके एक दिन बाद विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा, हमने कई बार पाकिस्तान से यह कहा है कि उसे अपनी सीमाओं के भीतर आतंकवादी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्वाई कनी चाहिए. विदेश यात्रा के अंतिम चरण जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन में टिलरसन ने कहा कि अमेरिका ने आतंकवादियों पर जानकारी साझा की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को विदेश मामलों पर नेशनल असेंबली स्टैंडिंग कमेटी के साथ एक बैठक में कहा कि पाकिस्तान ना तो अमेरिका के सामने आत्मसमर्पण करेगा और ना ही अपनी संप्रभुत्ता से समझौता करेगा.
आसिफ ने दावा किया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को कोई विशेष इच्छा सूची नहीं दी है. अमेरिका ने 75 वांछित आतंकवादियों की सूची सौंपी हैं और पाकिस्तान पर इस बात के लिए जोर दिया है कि वह हक्कानी नेटवर्क पर कडा रख अपनाए. आसिफ की टिप्पणियों पर एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि टिलरसन ने अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तानी नेतृत्व के सामने अमेरिका की उम्मीदों को रखा .