23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जावेद अख्तर को मिला हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार

मुंबई: मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर को हृदयनाथ मंगेशकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अख्तर को गुरुवार रात एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार मिला जो हृदयेश आर्ट्स की 28 वीं जयंती और प्रख्यात संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर की 80 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था. अख्तर ने कहा कि यह पुरस्कार […]

मुंबई: मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर को हृदयनाथ मंगेशकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अख्तर को गुरुवार रात एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार मिला जो हृदयेश आर्ट्स की 28 वीं जयंती और प्रख्यात संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर की 80 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था.

अख्तर ने कहा कि यह पुरस्कार उनके सर्वोच्च सम्मानों में एक है क्योंकि यह मंगेशकर परिवार की ओर से है.

उन्होंने कहा,’ मैंने इसी सभागार में जंजीर के लिए अपना पहला पुरस्कार ग्रहण किया था. मैंने कई पुरस्कार ग्रहण किये लेकिन यह सबसे खास है. मंगेश परिवार से पुरस्कार मिलना अविश्वसनीय है, आप उनके बगैर भारत के संगीत के बारे में सोच भी नहीं सकते.

जावेद अख्तर ने इस बात को याद किया कि गीतकार के रप में उनके सफर में कैसे लता मंगेशकर ने अहम भूमिका निभायी.

उन्होंने कहा, यश चोपडा साहब मेरे घर आए और उन्होंने मुझसे कहा कि वह सिलसिला बना रहे हैं और मुझे गाने लिखने चाहिए… मैंने यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं केवल अपने लिए कविताएं लिखता हूं और पटकथा लेखन काफी है. लेकिन उन्हें जिद किया और मुझे गीतकार बना दिया.

अख्तर ने कहा कि उन्हें पता चला कि यह लता मंगेशकर ही थीं जिन्होंने चोपडा को सिलसिला के लिए बतौर गीतकार उनका नाम सुझाया था क्योंकि शाहिर लुधियानवी गुजर चुके थे.

इस मौके पर लता ने कहा कि अख्तर जैसे लोगों के गाने गाना उनके लिए सौभाग्य की बात है और उनका पसंदीदा गाना सिलसिला का ये कहां आ गये हम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें