इसका नाम है ‘शीर टेस्टर’ (ksheer tester). इस छोटी-सी डिवाइस से दूध में यूरिया, नमक, डिटर्जेंट, साबुन, सोडा, बोरिक ऐसिड और यहां तक कि हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की मिलावट का भी पता लगाया जा सकता है. इसकी कीमत 5 हजार रुपये से भी कम है और महज 60 सेकेंड में दूध में मिलावट के नतीजे बता देती है.
हालांकि दूध में मिलावट को पकड़ने के लिए पहले से कुछ तकनीक आ चुकी हैं, मगर वे काफी महंगी हैं. इस डिवाइस के आ जाने से आम लोगों को लाभ होगा. सीएसआइआर के फाउंडेशन डे के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शीर टेस्टर डिवाइस को जारी किया. जिसे जल्द आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा.