सत्यापन के बाद शेष बचे भूमिहीनों को जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा के तहत काम दिया जायेगा़ सेक डाटा के अनुसार सर्वाधिक भूमिहीन गढ़वा प्रखंड मे है़ं यहां 4977 लोग भूमिहीन पाये गये है़ं इसके अलावा बरडीहा प्रखंड में 641, भंडरिया में 1877, भवनाथपुर में 2405, विशुनपुरा में 812, चिनियां में 1086, डंडा में 458, डंडई में 1410, धुरकी में 1683, कांडी में 3608, केतार में 706, खरौंधी में 1427, मझिआंव में 1064, मेराल में 4133, नगरउंटारी में 3530, रमकंडा में 1475, रमना में 2080, रंका में 3515 तथा सगमा में 617 भूमिहीन है़ं उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में अभी 1.77227 मजदूरों के पास जॉब कार्ड है़ लेकिन इसमें 1.05538 मजदूर ही सक्रिय है़ं इन जॉब कार्डधारी मजदूरों का भी सत्यापन का काम किया जा रहा है़.
Advertisement
जिले की 13 लाख आबादी में 37504 मजदूर भूमिहीन
गढ़वा: गढ़वा जिले की करीब 13 लाख की आबादी में से 37504 मजदूर भूमिहीन पाये गये है़ं 2011 के सामाजिक व आर्थिक जनगणना के इस आंकड़े में दर्ज भूमिहीन मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है़ जमीन नहीं रहने की वजह से ऐसे लोग प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय व अन्य योजनाओं […]
गढ़वा: गढ़वा जिले की करीब 13 लाख की आबादी में से 37504 मजदूर भूमिहीन पाये गये है़ं 2011 के सामाजिक व आर्थिक जनगणना के इस आंकड़े में दर्ज भूमिहीन मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है़ जमीन नहीं रहने की वजह से ऐसे लोग प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय व अन्य योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है़ं मनरेगा के अनुसार सभी भूमिहीनों मजदूरों को काम करने के लिए जॉबकार्ड दिया जाना है़ लेकिन 37504 भूमिहीनों में से 20804 को जॉब कार्ड नहीं मिल सका है़.
उपायुक्त ने वर्तमान स्थिति को जानने के लिए सत्यापन करने के निर्देश दिये है़ं उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को घर-घर जाकर इसका सत्यापन करने को कहा है़ सर्वेक्षण को 10 दिनों के अंदर पूरा कर इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये है़ं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement