21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 की अनुशंसा, 47 में 23 पद रहे खाली, सभी चयनित उम्मीदवार अनारक्षित पद पर, कोल्हान को मिले पांच नये प्राचार्य

जमशेदपुर/रांची. राज्य के पांच विश्वविद्यालयों के अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में प्राचार्य के 47 रिक्त पदों में से 23 पद खाली रह गये. झारखंड लोक सेवा आयोग ने कुल 24 उम्मीदवारों की अनुशंसा की है. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांच प्राचार्यों की अनुशंसा की गयी है. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग की प्रोफेसर डॉ […]

जमशेदपुर/रांची. राज्य के पांच विश्वविद्यालयों के अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में प्राचार्य के 47 रिक्त पदों में से 23 पद खाली रह गये. झारखंड लोक सेवा आयोग ने कुल 24 उम्मीदवारों की अनुशंसा की है. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांच प्राचार्यों की अनुशंसा की गयी है. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग की प्रोफेसर डॉ मुदिता चंद्रा, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ बीएन प्रसाद, बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा के प्रभारी प्राचार्य एसपी महलीक तथा नीलांबर-पीतांबर विवि के पूर्व कुलसचिव डॉ अमर सिंह का चयन हुआ है. इसके अलावा जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य केएन प्रधान के परिणाम की अनुशंसा को लंबित रखा गया है. राज्य के बड़े शिक्षक नेता एवं रांची विवि के अंतर्गत हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ मिथिलेश भी प्राचार्य बने हैं.

उनके नाम की अनुशंसा विनोबा भावे विवि के अंतर्गत की गयी है. आयोग द्वारा 47 रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये थे, जिनमें 75 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया. साक्षात्कार के लिए 45 उम्मीदवारों को बुलाया गया. लेकिन साक्षात्कार में 43 उम्मीदवार ही शामिल हुए. आयोग ने कुल 43 में से स24 उम्मीदवारों की ही अनुशंसा प्राचार्य पद के लिए की है.

रांची विवि में कुल आठ पद रक्ति थे, जबकि विनोबा भावे विवि में 14 पद, सिदो-कान्हू मुरमू विवि में 11 पद, नीलांबर-पीतांबर विवि में चार पद और कोल्हान विवि में 10 पद रिक्त थे. प्राचार्य पद के लिए अनारक्षित 24 पद, एसटी के 15 पद, एससी के दो पद, बीसी वन के दो पद, बीसी वन के चार पद रिक्त थे. आयोग द्वारा भेजी गयी अनुशंसा के आलोक में आरक्षित सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण पद खाली रह गये. आयोग द्वारा प्राचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया नवंबर 2016 से चल रही थी.

किस विवि में किनकी अनुशंसा
रांची विवि : कुल आठ रिक्त पदों में चार अनुशंसा (रोल नंबर 3900071, 3900050, 3900038, 3900038 और 3900070 )
विनोबा भावे विवि : कुल 14 रिक्त पदों में सात अनुशंसा (रोल नंबर 3900043, 3900059, 3900036, 3900044, 3900049, 3900065 और 3900042)
सिदो-कान्हू विवि : कुल 11 रिक्त पदों में छह अनुशंसा (रोल नंबर 3900058, 3900069, 3900074, 3900029, 3900008 और 3900066)
कोल्हान विवि : कुल 10 रिक्त पदों में पांच अनुशंसा (रोल नंबर 3900012, 3900026, 3900006, 3900015 और 3900048 , रोल नंबर 3900055 लंबित)
नीलांबर पीतांबर विवि : कुल चार रिक्त में दो अनुशंसा (रोल नंबर 3900062 और 3900056)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें