20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपलाल मौत प्रकरण: झामुमो, झाविमो व भाकपा का आरोप, प्रशासन ने दी गलत रिपोर्ट

देवघर: मोहनपुर के भगवानपुर में रूपलाल मरांडी की मौत के तीसरे दिन भी विपक्षी दलों में उबाल रहा. झामुमो, भाकपा-माले, कांग्रेस, झाविमो व भाकपा ने अलग-अलग तरीके से विरोध जता कर रूपलाल की मौत का कारण प्रशासन की खामियां बतायी हैं. झामुमो कार्यकर्ता पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता के नेतृत्व में प्रशासन की जांच रिपोर्ट […]

देवघर: मोहनपुर के भगवानपुर में रूपलाल मरांडी की मौत के तीसरे दिन भी विपक्षी दलों में उबाल रहा. झामुमो, भाकपा-माले, कांग्रेस, झाविमो व भाकपा ने अलग-अलग तरीके से विरोध जता कर रूपलाल की मौत का कारण प्रशासन की खामियां बतायी हैं.

झामुमो कार्यकर्ता पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता के नेतृत्व में प्रशासन की जांच रिपोर्ट के खिलाफ टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना पर दिया गया. धरना के बाद पूर्व स्पीकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार के अधीन जिला प्रशासन है, सरकार जैसा चाहेगी वैसा रिपोर्ट प्रशासन देगा. डीसी द्वारा गठित जांच टीम में वैसे पदाधिकारियों को शामिल किया गया जो खुद फंसने वाले हैं. डीसी को स्वयं जांच के लिए गांव आना चाहिए था. जांच रिपोर्ट में रूपलाल की बेटी का बयान ही दर्ज नहीं है, गांव के लोगों से पूछ कर जैसे-तैसे रिपोर्ट बना दी गयी है. डीलर ने पहले कहा था कि अंगूठा मैच नहीं हो रहा था तो अनाज कैसे देते व दूसरे दिन डीलर भी प्रशासन के दबाव में बयान से पलट गया.
झामुमो इस मामले की न्यायिक जांच के लिए आंदोलन करेगा. धरने में जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, झामुमो नेत्री निर्मला भारती, नगर अध्यक्ष सुरेश साह, श्री सिंह, अंग्रेज दास, राहुल चंद्रवंशी, संजय चटर्जी, प्रमोद दास, मनोज दास, दिलचंद्र महतो, मो इलियास, अरुण यादव, विजय दास, सौरभ कुमार, करण मंडल, सुमित कुमार, कल्याणी भारती, अमोद मंडल, विनय कुमार आदि थे.
झाविमो ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
रूपलाल की मौत मामले में झाविमो मजदूर माेर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विपिन देव ने डीसी को आवेदन देकर कहा है कि मौत गरीबी व अन्न के अभाव में हुई है. महानगर अध्यक्ष विनोद वर्मा ने कहा है कि रघुवर सरकार अपने एक हजार दिन का जश्न मना रही है, वहीं राज्य में भूख से मौतें हो रही है. पूरे मामले को लेकर पार्टी आंदोलन करेगी. 26 अक्तूबर को विधायक प्रदीप यादव भगवानपुर आयेंगे.
भाकपा ने की न्यायिक जांच की मांग
भाकपा के सहायक सचिव रघुपति पंडित ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि रूपलाल को दो माह से अनाज नहीं मिल रहा था. बीडीओ ने मृतक के परिजनों को धमकाया है. मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये. पूरे मामले की न्यायिक जांच कर दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें