मुंबई : सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था के लिए 9 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा का बुधवार काे शेयर बाजारों में जोरदार स्वागत हुआ और प्रमुख शेयरों में जोरदार लिवाली के समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 435 अंक की लंबी छलांग के साथ पहली बार 33,000 अंक के स्तर को पार कर गया, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. सरकार की मंगलवार की घोषणा से बैंकिंग और बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 435.16 अंक या 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,042.50 अंक पर बंद हुआ. यह इसका नया रिकॉर्ड है. 25 मई के बाद यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे अधिक बढ़त भी है. उस दिन सेंसेक्स 448.39 अंक चढ़ा था, वहीं निफ्टी भी 87.65 अंक या 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकार्ड स्तर 10,295.35 अंक पर बंद हुआ. सरकार ने मंगलवारको अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कई उपायों की घोषणा की थी. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में जहां 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की गयी है, वहीं 6.92 लाख करोड़ रुपये के विशाल सड़क निर्माण कार्यक्रम का भी ऐलान किया गया है. इससे बैंकिंग और बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) का शेयर 27.58 प्रतिशत चढ़ गया, वहीं निजी क्षेत्र के आइसीआइसीआइ बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में 14.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई. अन्य बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ महाराष्ट्र, इलाहाबाद बैंक, आइडीबीआइ बैंक और सिंडिकेट बैंक के शेयर 46.20 प्रतिशत तक की छलांग लगा गये. इसके अलावा सड़क निर्माण कंपनियों अशोका बिल्डकॉन, सद्भाव इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स और जे कुमार इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर 8.71 प्रतिशत तक लाभ में रहे.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, सरकार की बैंकों में पुन: पूंजीकरण की योजना से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में जोरदार उछाल आया. इसके अलावा एफएंडओ निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार को मजबूती मिली. जेम्स ने कहा कि बैंकों के अलावा अन्य क्षेत्रो के शेयरों में मुनाफावसूली भी देखने को मिली. बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 33,117.33 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर भी पहुंचा था. रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली का सिलसिला चलने के बाद भी यह 33,042.50 अंक के नये रिकार्ड पर बंद हुआ. इससे पहले 16 अक्तूबर को सेंसेक्स ने 32,633.64 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 224.41 अंक चढ़ा था.
निफ्टी भी आज कारोबार के दौरान के रिकॉर्ड स्तर 10,340.55 अंक को छूने के बाद अंत में 87.65 अंक या 0.86 प्रतिशत की बढ़त से 10,295.35 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 17 अक्तूबर को निफ्टी ने 10,234.45 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 592.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,306.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में पीएसयू में 8.07 प्रतिशत का लाभ रहा. बैंकेक्स 4.71 प्रतिशत, पूंजीगत सामान 3.33 प्रतिशत, बुनियादी ढांचा 2.23 प्रतिशत, बिजली 1.15 प्रतिशत, वाहन 0.63 प्रतिशत तथा प्रौद्योगिकी 0.54 प्रतिशत लाभ में रहा. मिडकैप में 0.42 प्रतिशत का लाभ रहा.
स्मालकैप में 0.19 प्रतिशत की गिरावट आयी. अन्य कंपनियों में एलएंडटी, भारती एयरटेल, अडाणी पोटर्स, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, इंफोसिस, विप्रो, आइटीसी लि, एनटीपीसी, बजाज आॅटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, हीरो मोटोकार्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावर ग्रिड 5.65 प्रतिशत तक चढ़ गये. एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा. हांगकांग का हैंगसेंग 0.51 प्रतिशत, शांगहाए कंपोजिट 0.26 प्रतिशत चढ़ गये. जापान का निक्की 0.45 प्रतिशत नीचे आया. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी मिला जुला रुख था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.