रांची : केंद्र सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), पूर्वी खंड, झारखंड के जवानों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस बात की जानकारी सीआईएसएफ के सहायक महानिरीक्षक ने दी.
उन्होंने बताया कि दिनांक 31 अक्तूबर को धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम सुबह छह बजे से आयोजित होगा. इसमें सबसे पहले राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इसमें सफल 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मौके पर जुंबा नृत्य, योग कार्यक्रम और श्वान दस्ते का प्रदर्शन भी होगा.