आवास की मांग को लेकर राम खेलावन मंगलवार को उपायुक्त से मिलने पहुंचा था. जहां राम खेलावन ने बताया कि उसके चार बेटे हैं. सबसे छोटा बेटा दीनानाथ साहू ने उसे व उसकी पत्नी को घर से निकाल दिया है. अब वे पड़ोसी के घर में रहते हैं. राम खेलावन ने बताया कि छोटा बेटा घर का कुछ हिस्सा अपने बड़े भाईयों को रहने के लिए दिया है.
राम खेलावन ने बताया कि आवास की मांग को लेकर सिसई में बीडीओ व सीओ को कई बार आवेदन दे चुका हूं, लेकिन अब तक उक्त आवेदन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. उसकी पत्नी सालो देवी प्राय: बीमार रहती है. पैसे के अभाव में वह अपनी पत्नी का इलाज भी नहीं करा पा रहा है. समस्या सुनने के बाद उपायुक्त ने राम खेलावन को समस्या समाधान का आश्वासन दिया है. इसी प्रकार चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के झिरगी निवासी रीना देवी ने भी उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक मकान बनवाने की मांग की है. वहीं घाघरा प्रखंड के बेती गांव निवासी शिक्षिका सुमिता देवी ने उपायुक्त से अपने गृह प्रखंड घाघरा में पदस्थापन की मांग की है.