मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए यह क्रिमसम बेहद खास होनेवाला है, क्योंकि इस मौके पर उनकी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज होनेवाली है. हाल ही में फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान किया गया था, अब इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में 5 साल बाद एकबार फिर सलमान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी नजर आनेवाली है.
इससे पहले दोनों की जोड़ी सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ में नजर आई थी. ‘टाइगर जिंदा है’ इसी फिल्म की सीक्वल है. पोस्टर से तो साफ है कि इस फिल्म में सलमान के फैंस को उनक जबरदस्त एक्शन लुक देखने को मिलेगा. इस नये पोस्टर के साथ सलमान ने ट्वीट किया,’ टाइगर इज बैक.’
Tiger is Back ! #TigerZindaHai @TigerZindaHai pic.twitter.com/8AeTL2vtR5
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 25, 2017
पोस्टर में सलमान और कैटरीना बंदूकें चलाते नजर आ रहे हैं. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा सितंबर के अंत तक पूरा कर लिया गया है, आखिरी हिस्सा यानी क्लाईमेक्स सीन अबु-धाबी में फिल्माया गया था. ऑस्ट्रिया के टाइरोल में भी फिल्माया गया है. फिल्म के 22 दिसंबर को रिलीज होने की संभावना है.