20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल: इ टाइप आवास के लिए 31 तक आवेदन

बोकारो : बीएसएल के एस-वन से एस-11 ग्रेड के कर्मचारियों के लिए इ टाइप (फ्रेश) आवास आवंटित किया जायेगा. इस संबंध में प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर दिया है. आवेदन बीएसएल की वेबसाइट पर ऑन लाइन भरना होगा. वैसे कर्मचारी जिनके पास वर्तमान में किसी भी प्रकार का आवास नहीं है और उनकी पात्रता इ […]

बोकारो : बीएसएल के एस-वन से एस-11 ग्रेड के कर्मचारियों के लिए इ टाइप (फ्रेश) आवास आवंटित किया जायेगा. इस संबंध में प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर दिया है. आवेदन बीएसएल की वेबसाइट पर ऑन लाइन भरना होगा. वैसे कर्मचारी जिनके पास वर्तमान में किसी भी प्रकार का आवास नहीं है और उनकी पात्रता इ टाइप के क्वार्टर के लिए है, वह 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

इ टाइप आवास के आवंटन के लिए प्रत्येक माह ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अलग से सूचना जारी की जायेगी. आवेदकों का नाम वर्तमान सूची के नीचे जोड़ा जायेगा. क्वार्टर आवंटन के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर – 8986872380 व 8986873467 पर संपर्क किया जा सकता है. विस्तृत जानकारी सेल की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

कोक अोवंस विभाग में सुरक्षा कार्यशाला
कोक अोवंस विभाग के मानव संसाधन विकास कक्ष में विद्युत से सुरक्षा व शट-डाउन पद्धति पर मंगलवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) एसएन मिश्रा मुख्य अतिथि थे. महाप्रबंधक (विद्युत) एसके झा, महाप्रबंधक (विद्युत) एम भुजबल, उप महाप्रबंधक प्रभारी (कोक अोवंस) एसके साहू समेत कोक अवंस विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. श्री मिश्रा ने बिजली से सुरक्षा को अहम बताया़ विभाग के बीएन मंडल व एमएन झा ने प्रतिभागियों को विद्युत सुरक्षा से जुड़े पहलुओं से अवगत कराया. उन्होंने शट-डाउन पद्धति से संबंधित बारीक जानकारी दी. कार्यक्रम मुख्यत: ठेका श्रमिकों की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आज से
बोकारो स्टील प्लांट की ओर से बोकारो वासियों को फाइट अगेंस्ट करप्शन के लिए सिटी सेंटर स्थित मैत्री भवन में 25 से 27 अक्तूबर तक केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की वेबसाइट के माध्यम से इंटीग्रेट प्लेज़ दिलाये जाने की व्यवस्था की गयी है. केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार प्रस्तावित कार्यक्रम की अवधि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है. बोकारो स्टील प्लांट की इस पहल से जुड़ने के लिए सभी बोकारोवासियों को ‘फाइट अगेंस्ट करप्शन बाइ टेकिंग इ-प्लेज’ के लिए मैत्री भवन में आमंत्रित किया गया है.
झाबेविमं ने जारी सूची का किया विरोध
झारखंड बेरोजगार विकास मंच एन की बैठक बालीडीह सामुदायिक भवन में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता फूलचंद महतो व संचालन मिहिलाल मरांडी ने की. बैठक में बीएसएल द्वारा जारी सूची का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा : सूची में काफी गड़बड़ी है. डीपीएलआर भी पक्षपात कर रहा है. इसकी भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. मौके पर बेलाल, सौदागर, मनोज महतो, विनोद गोस्वामी, जीत रविदास, राजेश महतो, अंबुज, जगरनाथ गोप, जीतन रविदास, शिव शंकर दीगार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें