ललपनिया. महुवाटांड़ थानांतर्गत तिरला ग्राम में भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी की बैठक सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार नौकरी देने के बजाय कौशल विकास योजना चलाकर युवाओं को भटका रही है. उन्होंने सरकार को हर क्षेत्र में विफल बताया. इसका खामियाजा आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा. जगलाल सोरेन ने कहा राज्य में लोग अनाज के अभाव में मर रहे हैं और सरकार उद्योग लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.
इसका लाभ सिर्फ पूंजीपतियों को मिल रहा है. किसान नेता काशीनाथ महतो ने कहा झारखंड में सरकार काम कम बखान ज्यादा कर रही है. 29 अक्तूबर को तिरला में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का निर्णय हुआ तथा 11 नवंबर को रांची में महारैली में सहभागिता की अपील की गयी.
मौके पर जगलाल सोरेन, काशीनाथ महतो, छोटन महतो, देवेंद्र महतो, प्यारेलाल महतो, कारीनाथ महतो, दामोदर महतो, नागेश्वर महतो, खेमराज महतो, प्रभु महतो, झमन महतो, गुलाबचंद महतो आदि उपस्थित थे.