25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार छठपूजा पर विशेष संयोग : 12 वर्ष बाद सूर्य व नारायण का मिलन, होगा फलदायी

पटना : इस बार छठ का पहला अर्घ गुरुवार को है, जो गुरु यानी विष्णु का दिन है और पहला अर्घ होने के कारण यह दिन भगवान सूर्य यानी भास्कर का भी है.इस कारण सूर्य और नारायण यानी विष्णु का मिलन संयोग ज्याेतिषियों के अनुसार खास है. इस दिन पूजा करने से संकटों से मुक्ति […]

पटना : इस बार छठ का पहला अर्घ गुरुवार को है, जो गुरु यानी विष्णु का दिन है और पहला अर्घ होने के कारण यह दिन भगवान सूर्य यानी भास्कर का भी है.इस कारण सूर्य और नारायण यानी विष्णु का मिलन संयोग ज्याेतिषियों के अनुसार खास है. इस दिन पूजा करने से संकटों से मुक्ति मिलेगी और मनोकामना पूर्ण होगी. पंडित श्रीपति त्रिपाठी बताते हैं कि महापर्व पर मकर, चंद्रमा व केतु योग बन रहा है, जिसमें छठ पूजा विशेष फलदायी हो रही है. 12 वर्षों बाद बना यह संयोग सभी के लिए लाभप्रद है.
राशिवार पूजा-अर्चना की विधि
मेष राशि : सूर्यदेव की पूजा-अर्चना में गुड़-चने का भोग लगाएं व आरती करें. सूर्यदेव को गुरुवार की सुबह और शाम में दूध-मिश्री मिले जल का अर्क दें, सुंदरकांड का पाठ करें.
वृष राशि : गुरुवार के दिन धार्मिक स्थान पर खीर बांटें. साधु, संन्यासियों एवं गरीब बच्चों को भोजन कराएं. छोटी कन्याओं को शुक्रवार के दिन सफेद मिठाई बाटें.
मिथुन राशि : गाय को पालक या हरे चने खिलाएं. नियमित रूप से श्रीसूक्तम पाठ करें. गुरुवार को विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.
कर्क राशि : गुरुवार को सफेद गाय को अपने हाथों से चारा दान करें. नियमित पूजन करें. तला हुआ खाद्य पदार्थ गरीबों को दान करें.
सिंह राशि : गुरुवार को तामसिक वस्तुओं का सेवन कम करें. प्रतिदिन प्रात: सूर्य को जल चढ़ाएं. शिवलिंग व पीपल पर जल चढ़ाएं. काले कपड़े में उड़द दान करें, सरसों तेल का दान करें.
कन्या राशि : सूर्यदेव को लड्डू चढ़ाएं. विष्णु सहस्त्रनाम, विष्णु चालीसा व आरती रोजाना पढ़ें. गाय को बुधवार को हरा चारा खिलाएं. गरीब बच्चों में पुस्तकें व शिक्षा सामग्री बांटें. तुलसी पूजन करें.
तुला राशि : सूर्य देव को गुड़ वाला खीर भोग में लगाएं. गरीब लोगों की यथा संभव मदद करें. काली वस्तुएं, काली दाल का दान करें.
वृश्चिक राशि : सूर्यस्तवराज का पाठ करें. गरीब को खाना खिलाएं. गाय को हरा चारा खिलाएं. शुक्रवार को लक्ष्मीजी की आराधना लाभदायक रहेगी.
धनु राशि : सूर्य देव को गुड़ वाली पीली मिठाई चढ़ाएं. सूर्य को प्रातः नियमित अर्क दें. मस्तिष्क पर केसर का तिलक लगाएं. हल्दी, पीली दाल, चंदन व केसर का अधिक प्रयोग करें.
मकर राशि : गुरुवार को ॐ घृणि सूर्याय नमः कह कर जल चढ़ाएं. गरीब को यथासंभव भोजन कराएं. कार्यक्षेत्र में ईमानदारी बरतें व अधीन काम करने वालों का सम्मान करें.
कुंभ राशि : गुरुवार को तिल का तेल कच्ची जमीन पर गिराएं. बुजुर्गों व गरीब बच्चों को भोजन कराएं. रविवार को भैरवजी के दर्शन करें.
मीन राशि : विष्णु सहस्त्रनाम पढ़ना लाभदायक रहेगा. गुरुवार को गरीब बच्चों में पीली मिठाई बांटे. मस्तिष्क पर केसर का तिलक लगाएं.
घाट पर परेशानी हो, तो इन नंबरों पर करें शिकायत
जिला कंट्रोल रूम : 0612-2219810, 2219234, कंट्रोल रूम इंचार्ज : 9431800675, पुलिस कंट्रोल रूम : 0612-2201978, 2201975, 2219131, 2201977, पुलिस : 100
सिटी एसपी : 9431822969
जीएम पेसू : 7763814048
जिला फायर ऑफिस : 9473199838
एसडीओ पटना सदर : 9473191200
ग्रामीण एसपी : 9431822968
बुडको : 8544402067,
नगर निगम : 0612-2223791

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें