प्लांट प्रमुख पीके राय ने कहा कि वित्तीय वर्ष के छह माह में 278 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 121 करोड़ रुपये का ही उत्पादन हुआ है. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि उत्पादन से ही कारखाने की स्थिति व कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा. उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय समिति की बैठक एक निश्चित अंतराल पर होनी चाहिए.
जहां मजदूर व प्रबंधन प्रतिनिधि एक साथ बैठकर उत्पादन पर चर्चा कर हल निकालेंगे. बैठक में नदीम अंसारी, शिव शंकर बैठा, रविरंजन प्रताप, संजय कुमार बड़ाइक, प्रभात रंजन पांडेय, विनय कुमार महली, रमेश महली, प्रदीप कुमार, कमलेश सिंह, गिरीश कुमार चौहान, शनि कुमार, सचिन कुमार, लीलाधर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.