12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट सज-धज कर तैयार: 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगी व्रती, खरना आज, नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू

कांके: छठ पूजा समिति कांके ने जोड़ा पुल पोटपोटो नदी पर छठ व्रतियों के लिए घाट तैयार कर दिया है. संस्थापक अमित यादव ने बताया कि नदी में जेसीबी मशीन से समतलीकरण किया गया़ मजदूरों व जैप के जवानों ने सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया है. समिति द्वारा व्रतियों के सुविधा के लिए […]

कांके: छठ पूजा समिति कांके ने जोड़ा पुल पोटपोटो नदी पर छठ व्रतियों के लिए घाट तैयार कर दिया है. संस्थापक अमित यादव ने बताया कि नदी में जेसीबी मशीन से समतलीकरण किया गया़ मजदूरों व जैप के जवानों ने सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया है. समिति द्वारा व्रतियों के सुविधा के लिए प्रसाद वितरण, दूध, फल, दातुन, आम की लकड़ी का वितरण किया जाता है.

तैयारी में अध्यक्ष संदीप यादव, मुख्य संरक्षक पंकज सिंह, संरक्षक स्वामी देवेंद्र प्रकाश, मधुसूदन, विनोद ओझा, अनिल टाइगर, मदन कुमार, महेश कुमार मनीष, राज कुमार, प्रमोद, तरुण जुटे हुए हैं. छठ पूजा समिति अरसंडे कुमार बाग रोड में समाजसेवी चंद्रदीप कुमार, पंसस इंदु देवी की देखरेख में छठव्रतियों के लिए पोटपोटो नदी पर छठ घाट तैयार करने में धीरज सिंह, रोहित केसरी, भोलू, सन्नी, राजेश सिन्हा ने योगदान दिया.

मेसरा. वार्ड पार्षद हुस्नआरा सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जुमार नदी छठ घाट का जायजा लिया. नगर निगम की टीम व जुमार नदी छठ पूजा समिति के सदस्य तीन दिनों से लगातार साफ-सफाई कार्य में जुटे हुए हैं. निरीक्षण करने वालों में भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के सदस्य महेश चंद्र, राजू महतो, पीयूष रंजन, बबलू राम, मनीष साहू, बंटी पटेल, राजू महतो शामिल थे. छठ पूजा समिति केदल पंचायत का गठन किया गया. संरक्षक समाज सेवी संतोष महतो,अध्यक्ष बसंत लकड़ा, सचिव संजय महतो, कोषाध्यक्ष महावीर महतो के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गये हैं. मौके पर केदल पंचायत के मुखिया सहोदरा देवी ने छठ घाट स्थित शेड की मरम्मती का आश्वासन दिया.
बेड़ो. एबीवीपी, शिवाजी प्रभात शाखा, एकलव्य विद्यालय, अखबार एजेंसी, हिंदू जागरण मंच व प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बेड़ो के डुकु छठ तालाब की युद्ध स्तर पर सफाई की गयी. श्रद्धालुओं ने श्रमदान कर तालाब की सफाई की. सफाई कार्य में बीडीओ किसट्टो कुमार बेसरा, सीओ असीम बाड़ा, वाणी कुमार रॉय, राकेश भगत, राजीव रंजन अधिकारी, नवदीप महतो, नकुल राम महथा, अंकित सोनी, बबलू गुप्ता, सूर्य कुमार, शिवेंद्र सौरभ आदि शामिल थे.
इटकी. नहाय खाय के साथ ही इटकी क्षेत्र में सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार को शुरू हो गया. बुधवार को व्रतियों द्वारा खरना अनुष्ठान किया जायेगा. व्रतियों ने नहाय खाय अनुष्ठान के दौरान व्रतियों ने अरवा चावल की भात, चना दाल व कद्दू की सब्जी का ग्रहण किया. इटकी में मुख्य रूप से केसरी नया तालाब में छठ व्रतियों की भीड़ जुटती है. शिव सेना के सदस्यों द्वारा गत दो दिनों से केसरी तालाब परिसर व पहुंच पथों की सफाई की जा रही है. सफाई कार्य में शिव सेना के जिला सचिव दीपक सिंह, भोला उरांव, अजीत केसरी, विशाल, नितेष, आशीष, अजय, अशोक, आलोक, आनंद, लक्ष्मी, नीरज, अर्जुन, नवीन, मनोज, अंकित, अमोल सहित अन्य शामिल थे.
रातू. नहाय-खाय के साथ छठ व्रत मंगलवार से शुरु हो गया. चार दिवसीय इस लोकपर्व के पहले दिन छठव्रतियों ने स्नान-ध्यान कर अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी ग्रहण किया. बुधवार को खरना होगा़ गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य और शुक्रवार को दूसरा अर्घ्य उदीयमान सूर्य को दिया जायेगा. छठ व्रतियों के बीच बुधवार को श्री साईं स्वयं सेवी संस्था रातू द्वारा एनएच 75 पर एसबीएल गेट के सामने अपराह्न तीन बजे पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा काली मंदिर के सामने पूर्वाह्न बजे से एवं दुर्गापूजा समिति तिलता के तत्वावधान में गुरुवार को सुबह आठ बजे से छठ व्रतियों के बीच फल, सूप आदि पूजन सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जायेगा.
नामकुम. नामकुम नवयुवक संघ दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में नामकुम स्टेशन के समीप महावीर मंदिर में छठ पूजा सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान समिति के संरक्षक विनोद सिंह की अगुवाई में 201 छठ व्रतियों को सूप, फल, अगरबत्ती आदि प्रदान किये गये.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी व आसपास के क्षेत्रों में नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो गया. इस अवसर पर नया तालाब, गुटवा बांध तलाब, रानी चुआं तालाब, कुटे तालाब, नारो तालाब आदि जलाशयों की सफाई की गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें