सीतामढ़ी : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर डीएम राजीव रौशन ने मंगलवार को शहर के छठ घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही छठ घाट पहुंचने वाले सड़क का भी जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को ससमय घाट की साफ-सफाई का काम पूरा करा लेने का निर्देश दिया. उन्होंने पूरी तत्परता के साथ सफाई करने का निर्देश दिया.
साथ ही सड़क में बने गड्ढों को भरने का भी निर्देश दिया. डीएम ने मौजूद अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की. डीएम ने कहा पर्व के दौरान सभी घाटों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिस घाट पर ज्यादा गहरा पानी है वहां गोताखोर व एसडीआरएफ की तैनाती की गयी है. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एसपी हरी प्रसाथ एस, डीडीसी राशिद आलम, सदर एसडीएम सतेंद्र प्रसाद व एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.