सरायकेला. एडीसी व एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
Advertisement
फिसलन वाले छठ घाटों में डाली जायेगी स्लैग
सरायकेला. एडीसी व एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण सरायकेला : सरायकेला खरकई नदी पर बने छठ घाटों जगन्नाथ घाट, माजणाघाट, कुदरसाही छठ घाट का एडीसी के वी पांडेय व एसडीओ संदीप कुमार दुबे ने निरीक्षण किया व छठ घाटों की साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली. निरीक्षण में उन्होंने सरायकेला खरकई नदी […]
सरायकेला : सरायकेला खरकई नदी पर बने छठ घाटों जगन्नाथ घाट, माजणाघाट, कुदरसाही छठ घाट का एडीसी के वी पांडेय व एसडीओ संदीप कुमार दुबे ने निरीक्षण किया व छठ घाटों की साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली. निरीक्षण में उन्होंने सरायकेला खरकई नदी के जगन्नाथ घाट की हो रही साफ सफाई का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ संदीप कुमार दुबे ने घाट के फिसलन वाले इलाकों में स्लैग के साथ मिट्टी डालने का निर्देश दिया, ताकि व्रतियों को कोई परेशानी न हो.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की ठीक से सफाई करने के साथ ही खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने एवं मार्ग में पानी के छिड़काव की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. दोनों अधिकारियों ने कुदरसाही घाट का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
लाइट व पानी के छिड़काव की होगी व्यवस्था
सरायकेला के विभिन्न छठ घाटों में नगर पंचायत की ओर से ही लाइट की व्यवस्था की जायेगी जबकि दो दिनों तक घाट जाने वाली सड़कों में पानी का छिड़काव किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. छठ व्रत के मद्देनजर नगर पंचायत की ओर से सभी छठ घाटों की साफ-सफाई करायी गयी है, ताकि व्रतियों को कोई असुविधा न हो. सरायकेला में सबसे अधिक भीड़ जगन्नाथ घाट में होती है. श्रद्धालुओं द्वारा वहां बैठकर पूजा करने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement