23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़िया में भी छठ पूजा की धूम

पाकुड़िया : सुर्योपासना का महापर्व छठ मंगलवार को पवित्रता के साथ ही नहाय-खाय के बाद शुभारंभ हो गया. इस दौरान व्रती महिलाओं समेत घर के समस्त परिजनों ने ब्रह्म मुहूर्त को उठ कर घरों की साफ सफाई के बाद पवित्र नदियों एवं सरोबरों में स्नान ध्यान के उपरांत नूतन वस्त्र धारण कर मिट्टी के नये […]

पाकुड़िया : सुर्योपासना का महापर्व छठ मंगलवार को पवित्रता के साथ ही नहाय-खाय के बाद शुभारंभ हो गया. इस दौरान व्रती महिलाओं समेत घर के समस्त परिजनों ने ब्रह्म मुहूर्त को उठ कर घरों की साफ सफाई के बाद पवित्र नदियों एवं सरोबरों में स्नान ध्यान के उपरांत नूतन वस्त्र धारण कर मिट्टी के नये चूल्हे में शुद्ध अरवा चावल

, साफ सुथरी चने की दाल, सेंधा नमक मिली कद्दू की सब्जी बनाया. तत्पश्चात भगवान श्री गणेश जी को भोग लगाकर परिजनों संग इसका खुद सेवन किया. इस सात्विक प्रसाद को ग्रहण करने के बाद व्रती महिलाएं पूरी तरह पवित्रता का पालन करते हुए पूजा में जुट गयी. बुधवार को खरना मनाया जायेगा.

पूजा सामग्री की कीमत (प्रति किलो)
मखाना 320-340
काजू 840-860
किशमिश 180-200
लौंग 840-980
छोटी इलाइची 1000-1300
बड़ी इलाइची 700-900
गरी गोला 200
खीर का चावल 45-60
अखरोट गोटा 150-290
काठ बादाम 150-200
लाल बादाम 100-110
सौंफ 120-200
सुपारी 400
गुड़ 40-50
घी 350-560
घी (लोकल) 520-580
आटा 22-24
मैदा 23-25
चीनी 41-44
मूंग दाल 65-70
अन्य पूजन सामग्री
अरता पत्ता 10 रुपये बंडल
बधी 10-20/दर्जन
सिंदूर 02-10 पैकेट
मधु – 05 रु/शीशी
नारियल प्रति पीस 25-30
अगरबत्ती 10-100 पैकेट
चीनी सांचा 70-100
जायफल 4-5 रुपये/पीस
सूप 50-70
खांचा 90-140
चौड़ी टोकरी 70-90
पंखा 10-15
दउरा 150-250
छोटा सूपली 30-40
धूमना 250-260 /किलो
तिल 1500रु/किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें