पर्व को लेकर बढ़ गयी है डिमांड, आपूर्ति कम होने के कारण बढ़े दाम
Advertisement
हरी सब्जियों की कीमत में उछाल, थाली से हो रही गायब
पर्व को लेकर बढ़ गयी है डिमांड, आपूर्ति कम होने के कारण बढ़े दाम मुंगेर : छठ पर्व को लेकर जहां शहर से लेकर गांव तक भीड़-भाड़ बढ़ गयी है, वहीं हरी सब्जियों की डिमांड भी काफी अधिक हो गयी है. इसके कारण शहर में हरी सब्जियों की कीमत में एकाएक उछाल आ गया है. […]
मुंगेर : छठ पर्व को लेकर जहां शहर से लेकर गांव तक भीड़-भाड़ बढ़ गयी है, वहीं हरी सब्जियों की डिमांड भी काफी अधिक हो गयी है. इसके कारण शहर में हरी सब्जियों की कीमत में एकाएक उछाल आ गया है. गरीबों की थाली से जहां हरी सब्जी पूरी तरह दूर हो गयी है. वहीं दूसरी ओर मध्यमवर्गीय परिवार के किचन से हरी सब्जी दूर होने लगी है. दाम आसमान छूने के कारण हर तबका परेशान हैं.
छठ पर्व पर को लेकर हिंदू परिवार में लहसून-प्याज तक वर्जित है. इसके कारण लोगों का झुकाव हरी सब्जियों की ओर बढ़ जाता है. जबकि बाहर से भी बड़ी तादाद में लोग पर्व को लेकर घर पहुंचे हैं. इसके कारण सब्जियों का डिमांड काफी बढ़ गया है, जो सब्जी 15 से 20 रुपया किलो चार दिन पूर्व मिल रहा था. आज उसी सब्जी की कीमत 40 रुपये तक पहुंच गयी है. भिंडी 20 रुपये किलो चार दिन पूर्व तक बिका, लेकिन अब वही भिंडी बाजार में 40 रुपये किलो बिक रही है. कोई भी सब्जी 40 रुपये किलो से कम की नहीं है.
बाहरी सब्जियों पर टिका है मुंगेर का बाजार: मुंगेर में इस बार सब्जियों की खेती लगभग नहीं के बराबर हुई है. जबकि बाढ़ के कारण भी कई जिलों में सब्जियों की खेती मारा खा गयी. इसके कारण सब्जी की आपूर्ति मुंगेर जिला में नहीं हो रही है. बावजूद दूसरे जिले की सब्जियों की आपूर्ति पर ही मुंगेर बाजार में टिका हुआ है. मुंगेर-बेगूसराय के बीच ट्रेन चलने के कारण बेगूसराय से किसान गोभी व भिंडी की आपूर्ति मुंगेर में कर रहे हैं. जबकि मेदनी चौकी, दलसिंहसराय, पूसा एवं लखीसराय से भी सब्जी की आपूर्ति की जाती है.
सब्जियों का राजा आलू बचा रहा इज्जत
आलू को सब्जियों को राजा कहा गया है. जो अमीर-गरीब के बीच की खाई को भी पाटने का काम करता है. आलू ही एक ऐसी सब्जी है जो आराम से हर वर्ग के थाली में दिख रहा है. यूं तो प्रति किलो आलू की कीमत में भी एक से दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन आलू ही लोगों के थाली की आज शान बढ़ा रहा है. वर्तमान में आलू 10 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है. जो लोगों के खाने के स्वाद को बरकरार रखने में कामयाब हो रही है.
सब्जियों की कीमत
आलू 10 रुपये प्रति किलो
गोभी 20 से 40 रुपये प्रति पीस
टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो
बैगन 50 से 60 रुपये प्रति किलो
परवल 40 रुपये प्रति किलो
करैला 40 से 50 रुपये प्रति किलो
सीम 100 से 120 रुपये प्रति किलो
नेनुआ 30-40 रुपये प्रति किलो
बोरा 50 से 60 रुपये प्रति किलो
भिंडी 40 रुपये प्रति किलो
कद्दू 20 से 30 रुपये प्रति पीस
कदीमा 50 रुपये प्रति किलो
कच्चू 30 से 40 रुपये प्रति किलो
ओल 40 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च 200 रुपये प्रति किलो
बींस 150 रुपये प्रति किलो
पपीता 20 रुपये प्रति किलो
मूली 20 रुपये प्रति किलो
खीरा 30 रुपये प्रति किलो
बंद गोभी 40 रुपये प्रति किलो
प्याज 40 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च 40 रुपये प्रति किलो
धनिया पत्ता 200 रुपये प्रति किलो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement