शिक्षक संघ ने बैठक कर सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप
Advertisement
शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, आक्रोश
शिक्षक संघ ने बैठक कर सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप मुंगेर : दीपावली व छठ के मौके पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है. मंगलवार को जयप्रकाश उद्यान में प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार […]
मुंगेर : दीपावली व छठ के मौके पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है. मंगलवार को जयप्रकाश उद्यान में प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार द्वारा किये जाने वाले वायदे व शिक्षकों की माली हालत पर विस्तार से चर्चा की गयी़ इसमें सबों ने अपने विचार रखे. अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा हमेशा यह घोषणा की जाती रही है कि दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पूजा के पूर्व शिक्षकों के वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा,
पर हर बार सरकार की घोषणा महज एक छलावा साबित होकर रह जाती है़ सरकार ने हमेशा ही शिक्षकों को छलने का काम किया है़ हर बार सरकार आवंटन उपलब्ध नहीं करा वेतन भुगतान की प्रक्रिया को बाधित किये रहती है़ इसके कारण शिक्षक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. सरकार के इस शिक्षक विरोधी रवैये के खिलाफ अब शिक्षकों को भी सरकार का विरोध करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा़ उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के सेवा शर्त नियमावली में सरकार की मंशा साफ नहीं है, जिसके फलस्वरूप आजतक नियमावली का सही प्रकाशन ही नहीं हो सका है़ छठ जैसे महापर्व पर आवंटन उपलब्ध कराये जाने के बावजूद शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया जाना काफी चिंताजनक है़ सरकार का यही रवैया रहा तो फिर शिक्षकों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा़ मौके पर विजय कुमार, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement