सिंहेश्वर : जिले के सिंहेश्वर थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिंहेश्वर बाजार स्थित दुर्गा चौक पर अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को एक देशी पिस्तौल व चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. मिल रही जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर थानाध्यक्ष को सूचना मिली की दुर्गा चौक के समीप कुछ अपराधिक ततव हथियार से लैस होकर किसी संगीन घटना को अंजाम देने वाले है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वन अन्य पुलिस बल के साथ दुर्गा चौक पर पहुंचे.
पुलिस को देखते ही अपराधी हवा में गोली फायर करता हुए भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने खदेड़ कर बुढ़ावे निवासी बासुदेव शर्मा के पुत्र सुदिष्ट कुमार एवं राजो चौहान के पुत्र पवन कुमार को एक देशी पिस्तौल एवं चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने भागने वाले एक अन्य साथी का नाम बुढ़ावे निवासी दिलखुश चौहाना बताया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के नाम सिंहेश्वर थाना में अलग अलग चार मामले दर्ज है.