21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बल्ले के आकार में बदलाव का खेल पर होगा असर : राहुल द्रविड

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने कहा कि बल्ले की मोटाई सीमित करने को लेकर आईसीसी के नये नियमों का क्रिकेट के खेल पर असर होगा. नये नियमों के तहत बल्ले की मोटाई को सीमित किया गया है. बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने की कवायद के तहत बल्ले की चौडाई […]

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने कहा कि बल्ले की मोटाई सीमित करने को लेकर आईसीसी के नये नियमों का क्रिकेट के खेल पर असर होगा. नये नियमों के तहत बल्ले की मोटाई को सीमित किया गया है. बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने की कवायद के तहत बल्ले की चौडाई 108 मिलीमीटर से अधिक नहीं होगी जबकि किनारों पर इसकी मोटाई 40 मिलीमीटर और बीच में 67 मिलीमीटर से अधिक नहीं होगी.

द्रविड ने कहा, हां, इसका (बल्ले के आकार में बदलाव का) असर होगा. खेल के नतीजों पर असर पड़ेगा. हालांकि बदलाव काफी बड़े नहीं है क्योंकि कुछ ही खिलाड़ी हैं जो ऐसे बल्लों का इस्तेमाल करते हैं तो नये नियमों के तहत नहीं आते. यह अच्छा फैसला है. दायें हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि बल्ले के आकार के अलावा भी कई ऐसे चीजें है जो खेल को प्रभावित करती हैं.

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज और पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान द्रविड ने कहा, पिच की प्रकृति और बाउंड्री का आकार भी मायने रखता है. आईसीसी ने खेलने के हालात में कई बदलाव किए हैं जिसमें बल्ले के आकार को सीमित करना भी शामिल है जिससे डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाजों को अपने बल्ले में बदलाव करने को बाध्य होना होगा.
यह पूछने पर कि क्या वह भविष्य में भारतीय महिला टीम को कोचिंग देना चाहेंगे, भारत ए और अंडर 19 पुरुष टीम के कोच द्रविड ने कहा कि महिला टीम के पास पहले ही सर्वश्रेष्ठ सहयोगी स्टाफ है. कार्यक्रम के दौरान मिताली ने अपने बचपन और क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए.
महिला आईपीएल टूर्नामेंट के फायदों पर द्रविड ने कहा, हां, यह अच्छा विचार है. इससे खिलाडियों का बड़ा पूल बनेगा तथा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फायदा होगा. मिताली को हालांकि मलाल है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2005 महिला विश्व कप के फाइनल का वीडियो मौजूद नहीं है. इस मैच में मिताली ने टीम की अगुआई की थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें