उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सबों को राजनीति से ऊपर उठ कर सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. मेला में रांची से पहुंचे नागपुरी कलाकारों ने गीत-नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों का मनोरंजन किया. मेला में पतरातू प्रखंड के लबगा, किन्नी, जराद, बलकुदरा, गेगदा, हरिहरपुर, देवरिया, पाली, सुथरपुर, जयनगर, घघरा, आरासाह, नेतुआ गांव के हजारों ग्रामीण जुटे थे.
इस अवसर पर पंसस सीताराम मुंडा, धनेश्वर सिंह, सुशांति देवी, सत्येंद्र यादव, निशांत सिंह, छोटू सिंह, संजीव कुमार, राजू यादव आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में रामकुमार उरांव, महावीर मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, सुनील सिंह, लालू मुंडा, निकेश मुंडा, विजय मुंडा, विजय करमाली, शंकर मुंडा, बाबूलाल मुंडा, मदन महतो, किशोर महतो, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र महतो, नरेंद्र महतो, ईश्वर महतो, रवि महतो, प्रकाश महतो का योगदान रहा.