14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक आज

जयनगर: भाकपा अंचल कमेटी की विभिन्न शाखाओं का सम्मेलन डहुआटोल, घंघरी, चक, बिगहा व धरेयडीह में हुआ. इस दौरान डहुआटोल शाखा सचिव कामेश्वर पंडित, घंघरी के सहायक सचिव दिनेश सिंह, बिगहा सचिव कैलाश पासवान, सहायक सचिव तुलसी पासी, धरेयडीह शाखा सचिव संतोष शर्मा, सहायक सचिव मंगल रविदास, चक सचिव बीरेंद्र यादव, सहायक सचिव विनोद यादव […]

जयनगर: भाकपा अंचल कमेटी की विभिन्न शाखाओं का सम्मेलन डहुआटोल, घंघरी, चक, बिगहा व धरेयडीह में हुआ. इस दौरान डहुआटोल शाखा सचिव कामेश्वर पंडित, घंघरी के सहायक सचिव दिनेश सिंह, बिगहा सचिव कैलाश पासवान, सहायक सचिव तुलसी पासी, धरेयडीह शाखा सचिव संतोष शर्मा, सहायक सचिव मंगल रविदास, चक सचिव बीरेंद्र यादव, सहायक सचिव विनोद यादव बनाये गये.

सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में महेश प्रसाद सिंह, काली सिंह, अंचल मंत्री वीरेंद्र यादव, चंद्रदेव सिंह आदि मौजूद थे. पार्टी प्रवक्ता प्रकाश रजक ने बताया कि 24 अक्तूबर को हिरोडीह में भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसमें आगामी आंदोलन पर चर्चा की जायेगी. बैठक में जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम भाग लेंगे.

राजस्थान सरकार का फैसला जनविरोधी : महादेव : भाकपा जिला मंत्री महादेव राम ने राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुधंरा राजे सिंधिया द्वारा विधानसभा में लाये जा रहे नये बिल को जनविरोधी फैसला बताया है. उन्होंने कहा कि इस बिल में सांसदों, विधायकों व मंत्रियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए सरकार से हमें अनुमति लेनी होगी. उन्होंने कहा कि यह बिल जन विरोधी है. इससे भ्रष्टाचारियों को साहस बढ़ेगा. यह बिल जनता की आवाज को दबाने का प्रयास है. देश खतरनाक मोड़ पर खड़ा है. पत्रकार गौरी लंकेश, गोविंद पान सरे, नरेंद्र डाभलकर जैसे हस्तियों की हत्या हुई है. मोदी सरकार विरोध के आवाज को दबाने में लगी है. उन्होंने कहा कि यह बिल वापस लिया जाये, अन्यथा भाकपा जन आंदोलन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें