20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, गोताखोर भी रहेंगे

धनबाद : छठ महापर्व 24 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा. छठ तालाबों की सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है. मंगलवार से तालाबों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होगा. इस बार शहर के लगभग सभी तालाब पानी से लबालब हैं. ऐसे में डूब क्षेत्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है. यही वजह है […]

धनबाद : छठ महापर्व 24 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा. छठ तालाबों की सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है. मंगलवार से तालाबों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होगा. इस बार शहर के लगभग सभी तालाब पानी से लबालब हैं. ऐसे में डूब क्षेत्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है. यही वजह है कि जिला प्रशासन की ओर से डूब क्षेत्रों की बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड लगाने का काम किया जा रहा है. लोगों से अपील की गयी है कि अर्घ्य के दौरान वे डूब क्षेत्र से दूर रहें.
शहर के लगभग छठ तालाबों की सफाई पूरी हो गयी है. काली पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के कारण कई तालाबों में गंदगी थी जो सोमवार तक साफ कर दी गयी. निगम का दावा है कि 25 अक्तूबर तक शहर के सभी तालाब चकाचक हो जायेंगे. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि तालाबों की सफाई के लिए विशेष टीम काम कर रही है. छिड़काव के लिए अंचल स्तर से ब्लीचिंग पाउडर की खरीदारी की गयी है. वहीं सुरक्षा को लेकर गोताखोर की भी व्यवस्था की जायेगी़.
अलग से 250 सफाई कर्मचारी उतारे गये: छठ घाटों की सफाई के लिए निगम की ओर से 250 से अधिक सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है. इनकी ड्यूटी अलग-अलग समय पर तय की गयी है. निर्देश दिया गया कि छठ घाटों में गंदगी नहीं रहनी चाहिए.
बेकारबांध : छठ पर हजारों लोग यहां अर्घ्य देने पहुंचते हैं. तालाब की सफाई का काम पूरा हो चुका है. मंगलवार से घाटों के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होगा. निगम ने यहां 20 से अधिक सफाई कर्मचारियों को लगाया है.
लोको टैंक तालाब: वाच एंड वार्ड लोको टैंक का तालाब चकाचक हो गया है.यहां वाच एंड वार्ड, हिल कॉलोनी, डीएस कॉलोनी, भिश्तीपाड़ा आदि क्षेत्रों से व्रती छठ करने आते हैं. यहां रेलवे एक सप्ताह पूर्व से तालाब की सफाई करा रहा है़ पानी लबालब है. लिहाजा गहरे पानी में नहीं जाने की अपील की गयी है.
और इधर, शहर की सफाई भूल गया नगर निगम
छठ घाटों की सफाई में नगर निगम व्यस्त है. लिहाजा शहर की सफाई प्रभावित हो रही है. शहर के मुख्य चौक-चौराहों व गली-मुहल्लों में कूड़े का अंबार लगा है. बरटांड़ पंडित क्लिनिक रोड, प्रोफेसर कॉलोनी की सड़कों पर गंदगी है. अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया की मानें तो दुर्गापूजा से दीपावली तक गंदगी बढ़ जाती है. छठ के कारण ज्यादातर मजदूरों को तालाब की सफाई में लगाया गया है. छठ के बाद शहर में कहीं गंदगी नहीं दिखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें