पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सुशील मोदी द्वारा 21 अक्तूबर को किये गये ट्वीट का जवाब दिया है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि छठ मैया पर ‘आपकी’ गिरी हुई टिप्पणी आपके छिछोरापन, छठ मैया के प्रति आपकी घोर घृणा, अपमान और ओछी मानसिकता का परिचायक है. आगे लिखा है कि छठ माई पर ज्यादा पटर-पटर कर रहे हैं, पहले ये बताएं कि आपकी धर्मपत्नी छठ पूजा करती हैं या नहीं? बिहारी छठ मैया का अपमान सहन नहीं करेंगे.
मालूम हो कि उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व उनके परिवार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि ‘करोड़ों रुपये के मॉल, मिट्टी और जमीन घोटाले में फंसने पर जिनके बेटों ने तंत्र-मंत्र और वास्तुदोष निवारण के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये, उनकी माता राबड़ी देवी अब संकट से मुक्ति के लिए छठ करने की दुविधा में हैं.’ लोग भूल जाते हैं कि पाप की कमाई से कोई पूजा कभी सफल नहीं होती.हालांकि, लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी देवी के छठ व्रत करने की दुविधा को लेकर कहा था कि वो छठ करेंगी.