10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के लिए कमर कस रही है प्रदेश कांग्रेस

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में 2018 में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से ही तैयारियों में जुट गयी हैं. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्र्रेस, माकपा, भाजपा, कांग्र्रेस सभी पार्टियां ब्लॉक और बूथ स्तर पर अपनी राजनीतिक पहुंच बढ़ाने के लिए तत्पर हो गयी हैं. इस कड़ी में कांग्र्रेस भी पीछे नहीं रहना चाहती. […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में 2018 में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से ही तैयारियों में जुट गयी हैं. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्र्रेस, माकपा, भाजपा, कांग्र्रेस सभी पार्टियां ब्लॉक और बूथ स्तर पर अपनी राजनीतिक पहुंच बढ़ाने के लिए तत्पर हो गयी हैं. इस कड़ी में कांग्र्रेस भी पीछे नहीं रहना चाहती.

सूत्रों के अनुसार दो नवंबर को प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी मौलाली स्थित युवा केंद्र में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक करेंगे. खबर है कि इस बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक समेत सभी विंग के प्रमुखों और पार्टी के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को बुलाया गया है. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य निचले स्तर पर पार्टी की स्थिति का जायजा लेना है.

इसके बाद पंचायत चुनाव पर आगे की रणनीति निर्धारित होगी. उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर को कांग्र्रेस की ओर से पंचायतीराज सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. सम्मेलन नेताजी इंडोर स्टेडियम में होना है. बताया जाता है कि इसमें कांग्र्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. इससे पहले प्रदेश नेतृत्व जिला स्तर पर पार्टी की स्थिति को भांपने में जुट गया है. सूत्रों की माने तो पार्टी की योजना इस तरह की बैठकों को जिलों में भी आयोजित करने की है. अधीर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कांग्र्रेस पंचायत चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें