19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1200 आवेदकों को उपलब्ध करायें मुद्रा लोन

जमशेदपुर: जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक में उपायुक्त अमित कुमार ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) को देखते हुए लोन के सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बैंकों की प्रति शाखा को मुद्रा लोन के चार आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया. […]

जमशेदपुर: जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक में उपायुक्त अमित कुमार ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) को देखते हुए लोन के सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बैंकों की प्रति शाखा को मुद्रा लोन के चार आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया. जिले में विभिन्न बैंकों की 300 शाखायें हैं, जिसके अनुसार 12 सौ आवेदन स्वीकृत करने को कहा है.

बैंक के प्रति शाखा को स्टैंड अप इंडिया के एक-एक आवेदन स्वीकृत करने, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( पीएमइजीपी) के शत-प्रतिशत(लक्ष्य 187) आवेदन स्वीकृत करने, स्वयं सहायता समूह के सभी आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया. राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में रांची में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर तैयारियों की डीसी ने समीक्षा की. साथ ही स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में परिसंपत्ति वितरण के लिए लोन के सभी आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया. ग्रामीण बस सेवा के लिए ज्यादा लोग सामने आये इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.

बैठक में आरबीआइ के एजीएम राजेश तिवारी, नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन, एलडीएम फॉल्गुनी राय आदि मौजूद थे.
1 से 15 नवंबर तक मनेगा स्थापना दिवस पखवारा. उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को पत्र लिख कर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले में 1 से 15 नवंबर तक स्थापना दिवस पखवारा मनाने का निर्देश दिया है. स्थापना दिवस पखवारा के दौरान कार्यक्रमों का शुभारंभ, योजनाअों का उदघाटन एवं शिलान्यास व परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा. कृषि, विकास, समाज कल्याण,स्वास्थ्य, बैंक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व स्वच्छ भारत मिशन, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य, शिक्षा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से संबंधित योजनाअों का स्टॉल लगाया जायेगा. भवन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जिला परिषद, पेयजल एवं स्वच्छता की योजनाअों का अॉन लाइन उदघाटन व शिलान्यास किया जायेगा.
स्थापना दिवस पर होगा परिसंपत्ति का वितरण
स्वास्थ्य- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना एवं जोहर योजना का शुभारंभ, मच्छरदानी वितरण व एबुलेंस सेवा का शुभारंभ
शिक्षा- डिजिटल साक्षरता के तहत लोगों को प्रमाण पत्र वितरण, विद्या वाहिनी योजना के तहत टैब वितरण
खेल- पंचायत स्तर पर कमल क्लब द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
आपूर्ति- उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, चूल्हा का वितरण
आइटीडीए- सरना-मसना धार्मिक स्थल का सौंदर्यीकरण
समाज कल्याण-सेविकाअों के बीच मोबाइल फोन का वितरण
कृषि- मीठी बात के अंतर्गत मधुमक्खी पालकों को कीट वितरण, वन-केंदू पत्ता संग्रहकों के बीच डीबीटी से राशि वितरण
नगर निकाय- शहरी क्षेत्र के जेएफएमसी/ सोशल कैपिटल को सम्मान
डीआरडीए- ग्रामीण क्षेत्र के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश, बैंक-मुद्रा, पीएमइजीपी के तहत राशि का वितरण एवं वित्तीय समावेशन के तहत एसएचजी को क्रेडिट लिंकेज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें