पटना : सब्जीबाग की चंबल घाटी में ब्राउन शुगर बिकती है. इसका खुलासा उस समय हुआ जब पीरबहोर पुलिस ने ब्राउन शुगर पीने वाले पांच छात्रों को पकड़ लिया. उन लोगों के पास से 37 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. हालांकि पुलिस के हाथ ब्राउन शुगर बेचने वाले तस्कर नहीं लगे हैं. जबकि उन छात्रों ने पुलिस को यह जानकारी दे दी है कि उन लोगों ने किससे ब्राउन शुगर लिया था.
पकड़े गये छात्रों में ऋषभ कुमार, रितेश कुमार, गौतम, अभिषेक व राहुल (काल्पनिक नाम) शामिल हैं. ऋषभ कुमार फिलहाल जालंधर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पार्ट टू का छात्र है और वह दीवाली में पटना स्थित अपने घर आया हुआ था. इसके दादा पीएमसीएच में ही क्लर्क हैं और वह पीएमसीएच क्वार्टर में ही रहता है. रितेश कुमार ने देहरादून इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की परीक्षा पास कर ली है. इसके अलावा अन्य तीनों भी छात्र हैं, जो इन लेागों के दोस्त हैं. इन सभी को खजांची रोड से पुलिस ने रविवार की रात पकड़ा.