Advertisement
टाइम्स स्क्वायर जैसा बनेगा रांची का मोरहाबादी मैदान, काम दिल्ली की कंपनी को सौंपा गया
रांची : मोरहाबादी मैदान को न्यूयार्क के टाइम स्क्वायर की तर्ज पर विकसित करने का काम दिल्ली की कंपनी हाइटेक अॉडियो विजुअल को दिया गया है. सोमवार को जुडको की टेंडर कमेटी की बैठक में एल वन कंपनी हाइटेक को काम सौंप दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि इसी सप्ताह यानी छठ […]
रांची : मोरहाबादी मैदान को न्यूयार्क के टाइम स्क्वायर की तर्ज पर विकसित करने का काम दिल्ली की कंपनी हाइटेक अॉडियो विजुअल को दिया गया है. सोमवार को जुडको की टेंडर कमेटी की बैठक में एल वन कंपनी हाइटेक को काम सौंप दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि इसी सप्ताह यानी छठ के अगले दिन से ही काम आरंभ कर दिया जाये. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 15 नवंबर तक इसे पूरा करने का निर्देश दिया था.
जो काम होना है : मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ 10 गुना छह मीटर के 11 एलइडी स्क्रीन लगाये जायेंगे. दो एलइडी स्क्रीन वर्तमान स्टेज के पीछे लगाये जायेंगे. वहीं दो एलइडी स्क्रीन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के ऊपर स्टेज के ठीक विपरीत दिशा में लगाये जायेंगे. तीन स्क्रीन दाहिनी तरफ व चार स्क्रीन बायीं तरफ लगाये जायेंगे. इसके अलावा छह हजार वाट के 14 साउंड सिस्टम लगाये जायेंगे. मोरहाबादी के चारों तरफ स्थायी रूप से रंगीन लाइट लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement