11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट की तैयारी: रास्ते में उड़ रही है धूल, करना होगा पानी का छिड़काव पांच किमी में एक साथ जुड़े छह बड़े घाट, एप्रोच रोड का काम अभी अधूरा

पटना : छठ को लेकर गंगा घाटों की तैयारी अंतिम चरण में हैं. घाटों पर नगर निगम व बुडको की ओर से युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. घाटों को फाइनल टच देने का काम किया जा रहा है. इस बार लोगों को कई सुविधाएं मिल रही हैं. स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर बांस […]

पटना : छठ को लेकर गंगा घाटों की तैयारी अंतिम चरण में हैं. घाटों पर नगर निगम व बुडको की ओर से युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. घाटों को फाइनल टच देने का काम किया जा रहा है. इस बार लोगों को कई सुविधाएं मिल रही हैं. स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर बांस घाट से कलेक्ट्रेट व महेंद्रू घाट को एप्रोच रोड के माध्यम से दो दिन पहले ही जोड़ दिया गया था. अब गंगा-एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए बनी कच्ची सड़क को छठ के लिए एक सर्विस लेन के रूप में डेवलप कर दिया गया है. इस कारण उपरोक्त तीन घाटों के अलावा इनके साथ लगभग पांच किमी में तीन और नये घाट बन गये हैं. इस कारण अब एक साथ छह घाट यानी एक क्रम में एलसीटी, राजापुर पुल, पहलवान घाट, बांस घाट, कलेक्ट्रेट घाट व महेंद्रू घाट जुड़ चुके हैं.

एप्रोच रोड का काम अधूरा, अभी बाकी है लेबलिंग का काम : सोमवार को प्रभात खबर की टीम ने घाटों पर हुए काम की पड़ताल की. इस दौरान कई काम पूरे मगर कुछ अधूरे भी दिखे. बांस घाट से कलेक्ट्रेट घाट तक जाने के लिए तो एक्सप्रेस वे के किनारे वाले रास्ते को छोड़ कर गंगा किनारे से जो एप्रोच रोड बनाया गया है, उसका काम अधूरा है. सोमवार तक इस रास्ते की लेबलिंग का काम पूरा नहीं किया गया था. रास्ते बेहद उबड़-खाबड़ थे.
रास्ते में उड़ रही है धूल : एप्रोच रोड पर एक और समस्या आ रही है. बालू पर काम होने के कारण रास्ते में काफी धूल उड़ रही है. चलना मुश्किल हो जा रहा है. बांस घाट की पार्किंग व घाट पर जाने के लिए घाट से लगभग आधा किमी पहले पानी का छिड़काव किया जा रहा था, लेकिन इसे आगे तक करना होगा.
बेऊर जेल : 26 महिला व 14 पुरुष बंदी करेंगे छठ
पटना. बेऊर जेल में भी छठ को लेकर वहां का वातावरण भक्तिमय हो गया है. इस साल 26 महिला व 14 पुरूष बंदी छठ कर रहे है. खास बात यह है कि हत्या की अभियुक्त मुस्लिम महिला नरगिस भी छठ पूजा कर रही है. कुख्यात अपराधी दुर्गेश शर्मा भी छठ पूजा कर रहा है. जेल प्रशासन छठ पूजा व प्रसाद की सामग्री प्रदान करेगा.
कादरी ने घाटों का किया दौरा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने बांस घाट,आदर्श घाट, मीतन घाट, सीताघाट, खाजेकलां घाट का दौरा किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कचरे उठाने के साथ सफाई की.
बुडको सीजीएम, परियोजना निदेशक का वेतन रुका
समाहरणालय घाट से गुलबी घाट के बीच छठ घाटों के काम में काफी लापरवाही बरती गयी है. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के निरीक्षण में पाया गया कि समाहरणालय घाट पर बैरिकेडिंग करने का कार्य अपेक्षाकृत धीमा है और एप्रोच रोड के किनारों में कपड़ा तक नहीं लगाया गया है. ऐसे में आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए बुडको के मुख्य महाप्रबंधक तथा परियोजना निदेशक का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि सोमवार की रात तक बैरिकेडिंग सहित अन्य कार्यों को पूरा नहीं किया गया, तो संबंधित पदाधिकारियों एवं अभिकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई भी की जायेगी. देर रात बुडको अधिकारियों ने आयुक्त को काम पूरा होने की सूचना दी.
हर घाट पर लिखी होगी गहराई
सोमवार की शाम को नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने घाटों पर होने वाले कामों की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर गहराई लिखवा दी गयी है. चार बांसों के बीच एक रनर लगा कर घाट से कनेक्ट कर दिया गया है, ताकी कोई दुर्घटना नहीं हो सके.
भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर लगाएं सीसीटीवी कैमरे
पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में सोमवार को बैठक में आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा ने निर्देश दिया कि स्टेशनों पर अस्थायी सीसीटीवी लगाएं. मौके पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक विष्णु कुमार आदि कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
अर्घ के लिए घाटों पर जुटेंगे 10 लाख श्रद्धालु
छठ पूजा में पटना के विभिन्न घाटों पर दस लाख लोग अर्घ देने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में जरूरी है कि सभी दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचें. ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने संयुक्त ब्रीफिंग में अधिकारियाें से कहीं.
बांस घाट से समाहरणालय तक चलेंगी गाड़ियां
समाहरणालय घाट तक जाने के लिए इस वर्ष तीन चार रास्ते बनाये गये हैं. जो छठ व्रती समाहरणालय घाट के लिए बांस घाट के रास्ते जाना चाहते हैं. उनकी गाड़ी को घाट के आधा किलोमीटर पीछे तक जाने दिया जायेगा. पैदल घाट जानेवाले इधर से नहीं जायेंगे.
पीएमसीएच में अलर्ट, 20 डॉक्टर घाट पर देंगे ड्यूटी
श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए अधीक्षक की देख रेख में एक बैठक हुई. डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि इमरजेंसी में 10 बेड सुरक्षित किये गये हैं. पीएमसीएच के 20 डॉक्टरों की ड्यूटी छठ घाट पर लगायी गयी है.
49 तालाबों पर छठ की तैयारी, बैरिकेडिंग बाकी
छठ के लिए गंगा घाटों के अलावा शहर के विभिन्न तालाबों को तैयार किया जा रहा है. तालाबों की सफाई, जिन तालाबों में पानी नहीं है, उनमें पानी भरने के साथ बैरिकेडिंग व लाइटिंग का काम किया जा रहा है. नगर निगम इन तालाबों की तैयारी में जुटा है. शहर में 101 गंगा घाटों के अलावा लोगों को 49 तालाबों पर छठ करने की सुविधा मिलेगी. कुल 23 टैंकरों से इन तालाबों में गंगा का जल भरा जायेगा.
मानिकचंद तालाब : लाइटिंग लगाने का काम बाकी: अनिसाबाद गोलंबर से बेऊर के रास्ते पर स्थित उस क्षेत्र का बड़ा तालाब है. पांच हजार से अधिक लोग यहां छठ कर सकते हैं. तालाब को निगम की टीम ने साफ कर दिया है. बैरिकेडिंग का काम भी पूरा है. लाइटिंग लगाने के लिए बांस बल्ले लग रहे हैं. इस घाट पर एक कंट्रोल रूम, दो वाच टावर व एक अस्थायी शौचालय का निर्माण प्रस्तावित है. सभी जरूरतों पर काम चल रहा है. प्रभात खबर की टीम जब पहुंची, तब निगम का ट्रैक्टर कचरा का उठाव कर रहा था. तालाब के कई मुहानों पर कचरा पसरा हुआ था. वहां मौजूद ठेकेदार ने बताया कि बुधवार तक काम पूरा किया जायेगा.
सरिस्ताबाद कच्ची तालाब : झरना में होगी नहाने की व्यवस्था : गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद में कच्ची तालाब स्थित है. इस पर दो तरफ से पक्के घाट बने हुए हैं. क्षेत्र में इकलौता सूर्य मंदिर होने व बड़ा होने के कारण यहां बहुत अधिक भीड़ लगती है. सोमवार की दोपहर में वहां से कचरा का उठाव किया जा रहा था. तालाब साफ है. मगर तालाब के किनारे कचरा व पूजा सामग्री फेंकने से स्थिति खराब हो रही है. पार्षद जयप्रकाश यादव बताते हैं कि छठ से पहले घाट पर लोगों के लिए पाइप द्वारा कई जगहों पर पहली बार झरना बनाया जायेगा. इससे व्रतियों को नहाने की सुविधा मिलेगी. बताया कि पर्व के दौरान 50 पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी. तालाब पर लाइटिंग का काम पूरा हो चुका है.
गर्दनीबाग रोड नंबर दस : सफाई पूरी, भरा जाना है पानी :
गर्दनीबाग रोड नंबर दस में एक तालाब है. इसकी सफाई पूरी है. तालाब में पानी नहीं है. सफाई से बैरिकेडिंग व लाइटिंग लगाने का काम शुरू भी नहीं हो पाया है.

तालाब सफाई करा रहे निगम कर्मी ने बताया कि गंगा से लाकर टैंकर से पानी भरा जायेगा. स्थिति देख कर लग रहा है कि काम को तेजी से पूरा करने की जरूरत है. तालाब छोटा है. फिर भी एक हजार की संख्या में लोग यहां प्रति वर्ष छठ करने आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें