22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साला की गिरफ्तारी से खुलेगा जीजा के मर्डर का राज

गोगरी : साहेबपुर कमाल निवासी महेंद्र शर्मा का पुत्र गौरव कुमार की बीते 21 अक्तूबर की देर रात्रि ससुराल गोगरी के खटहा में खाना खाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस अब तक हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पायी. सोमवार को पुलिस मामले की तहकीकात की. उल्लेखनीय है कि मृतक गौरव कुमार […]

गोगरी : साहेबपुर कमाल निवासी महेंद्र शर्मा का पुत्र गौरव कुमार की बीते 21 अक्तूबर की देर रात्रि ससुराल गोगरी के खटहा में खाना खाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस अब तक हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पायी. सोमवार को पुलिस मामले की तहकीकात की. उल्लेखनीय है कि मृतक गौरव कुमार का ससुर और खटाहा के उपसरपंच बेचन शर्मा को तो पुलिस ने महज घटना के बारह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन मुख्य अभियुक्त और मृतक का साला धीरज कुमार अभी तक पुलिस के पकड़ से फरार है.

इधर मृतक गौरव के पिता महेंद्र शर्मा ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. महेंद्र शर्मा ने गोगरी थाने में आवेदन देकर बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा गौरव के ससुराल पहुंचकर मामले की जांच की. डीएसपी श्री सिन्हा ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है. गोगरी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक गौरव का साला धीरज अभी भी फरार है. उसकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है.

पुलिस हत्या और आत्महत्या की अनसुलझी मडरमिस्ट्री में उलझ गई है. फिलहाल अभी तक पुलिस गौरव के हत्या की राज की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है. हालांकि पुलिस के समझ में एक बात नहीं आ रही है कि जब गौरव अपने पत्नी, सास, ससुर और साला के साथ बैठकर खाना खा रहे थे तो अचानक गौरव की गोली मारकर हत्या करने के पीछे क्या साजिश है. गोली खुद गौरव के द्वारा चली है या ससुराल के किसी अन्य सदस्य से यह रहस्य बना हुआ है. गौरव को गोली खाना खाते समय लगते ही घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इन सभी बिन्दुओं पर गहन छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें