अपराध. साइबर क्राइम की योजना बनाते पकड़े गये
Advertisement
दो आरोपित भेजे गये जेल
अपराध. साइबर क्राइम की योजना बनाते पकड़े गये पालोजोरी : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पालोजोरी के रघुनाथपुर व सोनातर गांव से पकड़े गये साइबर अपराध के दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि रघुनाथपुर गांव के मोजाहिद अंसारी व सोनातर के आरिफ मियां को […]
पालोजोरी : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पालोजोरी के रघुनाथपुर व सोनातर गांव से पकड़े गये साइबर अपराध के दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि रघुनाथपुर गांव के मोजाहिद अंसारी व सोनातर के आरिफ मियां को रंगे हाथ पकड़ा गया था. बताया कि पकड़े गए दोनों युवक साइबर अपराध करने की फिराक में थे, इसी क्रम में किसी ने इनकी बात सुन ली और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही छापेमारी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया गया.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक दो साल पूर्व पालोजोरी थाना में कांड संख्या 83/2015 के तहत दर्ज कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त हैं. इस मामले में नामजद दो युवक शमशाद नूरानी व तस्लीम अंसारी साइबर क्राइम को अंजाम देने के बाद आरिफ मियां व मोजाहिद के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर करते थे. ऐसा दोनों के बैंक खातों को खंगालने पर पता चला है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मोजाहिद 2015 में कांड संख्या 83/2015 के तहत दर्ज मामले का एक नामजद शमशाद नूरानी का सगा छोटा भाई है.
पांच हिरासत में
मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के पंचरूखी गांव से पुलिस ने छापेमारी कर रविवार को पांच साइबर अपराध के आरोपितों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
गाड़ी रिजर्व कराने में मारपीट, प्राथमिकी
सारठ बाजार. पिछड़ीबांध में गाड़ी रिजर्व करने के बाद नहीं देने व पूछे जाने पर मारपीट कर पैसा छीन लेने का आरोप लगा तीन लोगों पर लगा है. शिकायतकर्ता प्रमोद नापित ने अपने ही गांव के हेमलाल महरा, बालेश्वर महरा व संतोष महरा के विरुद्ध थाना में मारपीट एवं तीन हजार छह सौ रुपये छीन लेने का मामला दर्ज कराया है.
थाना में कांड संख्या 186/17 दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते रविवार को सहरजोरी जाने के लिए संतोष महरा का टाटा मैजिक रिजर्व कराया था. गाड़ी के लिए पहले ही वे बयाना दे चुके थे, लेकिन ऐन मौके पर गाड़ी देने से मना कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement