11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोरलेन से रंकिनी मंदिर का रास्ता होगा बंद, प्रदर्शन

गालूडीह. पैदल पार होने के लिए अंडरपास देने की मांग ग्रामीणों ने कहा- अंडर पास नहीं दिया गया तो मंदिर, तालाब, खेती-बाड़ी होगी प्रभावित मुख्य पुजारी सह संन्यासी विनय दास बाबाजी ने कहा डीसी के पास जायेंगे, मांग रखेंगे गालूडीह : एनएच फोरलेन होने पर गालूडीह के प्राचीन रंकिणी मंदिर का रास्ता बंद हो जायेगा. […]

गालूडीह. पैदल पार होने के लिए अंडरपास देने की मांग

ग्रामीणों ने कहा- अंडर पास नहीं दिया गया तो मंदिर, तालाब, खेती-बाड़ी होगी प्रभावित
मुख्य पुजारी सह संन्यासी विनय दास बाबाजी ने कहा डीसी के पास जायेंगे, मांग रखेंगे
गालूडीह : एनएच फोरलेन होने पर गालूडीह के प्राचीन रंकिणी मंदिर का रास्ता बंद हो जायेगा. हाइवे के दक्षिण स्थित महुलिया और कालीमाटी की एक बड़ी आबादी मंदिर तक सीधे नहीं पहुंच पायेगी. उन्हें गालूडीह बस स्टैंड में बन रहे अंडर पास से घूम कर आना होगा. मंदिर के पास हाइवे से पैदल पार होने के लिए अंडर पास देने की मांग पर सोमवार को मंदिर के मुख्य पुजारी सह संन्यासी विनय दास बाबाजी की उपस्थिति में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. बाबाजी ने कहा कि इसे लेकर वे जल्द उपायुक्त से मिलेंगे.
उन्हें मांगपत्र सौंप पैदल पार होने के लिए मंदिर के पास अंडर पास देने की मांग करेंगे.
विरोध-प्रदर्शन में सनातन सिंह, संतोष दियासी, दीनबंधु साधनदार, राम नाथ साधनदार, समीर दियासी, सुजीत सिंह, राजू सिंह, संदीप साधनदार, उपेन दियासी, माधव चटर्जी, उज्जवल चटर्जी, दिनेश चंद सिंह, दिलीप साधनदार,जितेन दियासी, मंगल देहर आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें