25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी का जल स्तर कम करने के लिए खुलेगा गालूडीह बराज का फाटक

जादूगोड़ा . विधायक, बीडीओ और सीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण जादूगोड़ा : छठ पूजा में व्रतधारियों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो, इसकाे लेकर सोमवार को घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, मुसाबनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी साधुचरण देवगम ने जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले छठ […]

जादूगोड़ा . विधायक, बीडीओ और सीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

जादूगोड़ा : छठ पूजा में व्रतधारियों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो, इसकाे लेकर सोमवार को घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, मुसाबनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी साधुचरण देवगम ने जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले छठ घाट का निरीक्षण किया. साथ ही अ‌ावश्यकता अनुसार संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. सभी अधिकारी सबसे पहले दक्षिणी ईचड़ा स्थित जादूगोड़ा शिव मंदिर के छठ घाट पहुंचे. बीडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि व्रतधारियों को अर्ध्य देने में परेशानी न हो इसके लिए बांस का घेरा बनाया जायेगा और यूसिल कंपनी को रास्ता के लिए बोला जायेगा.
उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात करके गालूडीह बराज का फाटक खोलवाने का आश्वासन दिया. विधायक श्री टुडू ने कहा कि घाटशिला एसडीओ से बात कर लिया गया है, 12 घंटे के अंदर गालुडीह फाटक खोल दिया जायेगा. जिससे नदी का जल स्तर कम हो जायेगा. इसके बाद उत्तरी ईचड़ा पंचायत के ईंट्टा भट्ठा छठ घाट एवं राखा कॉपर स्थित गुर्रा नदी छठ घाट भी पहुंचे. मौके पर अंचलाधिकारी साधुचरण देवगम, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, नंदलाल गुप्ता, मुन्ना भाई, विनोद सिंह, शेखर सिंह, नगीना सिंह, फिरंगी राम आदि उपस्थित थे.
भाजयुमो ने छठ घाट की करायी सफाई :
जादूगोड़ा स्थित ईंट्टा भट्ठा छठ घाट में सोमवार की सुबह भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, जिलामंत्री मुन्ना भाई, मंडल अध्यक्ष गौतम भकत ने जेसीबी चलवा कर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए जाने योग्य रास्ता बनवाया. साथ ही घाट की सफाई करवायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें