बिहारशरीफ : नगर निगम रोड स्थित श्री विश्वकर्मा पूजा समिति के द्वारा सोमवार को नहाय-खाय के लिए छठव्रतियों के बीच 10 मन कद्दू का वितरण किया गया. पूजा समिति द्वारा साथ में पूजन सामग्री भी दी गयी. समिति के अध्यक्ष आशीष पाल ने बताया कि छठ हिंदुओं का एक महान पर्व है. उन्होंने बताया कि समिति द्वारा विगत 10 सालों से छठव्रत के मौके पर कद्दू और पूजन सामग्री का वितरण किया जाता रहा है.
इस सामाजिक कार्य में समिति के सभी सदस्य बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं. कार्यक्रम में लालबाबू, अजय कुमार,सन्नी कुमार, मुन्ना कुमार (चंडी), रंजन कुमार चौधरी, अरूण कुमार, जितु कुमार, विनय कुमार आदि उपस्थित थे.