10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेनुल के मित्र विष्णु ठाकुर को ढूंढ रही पुलिस

जेनुल की मौत को हत्या का मामला मान हो रही जांच मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के कोड़ी खुटाना गांव के रहने वाले मो जाकिर अंसारी की मौत काे पुलिस ने हत्या के नजरिये से देखने लगी है. इस बाबत पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस जाकिर के साथ मेहंदी पोखर जाने […]

जेनुल की मौत को हत्या का मामला मान हो रही जांच

मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के कोड़ी खुटाना गांव के रहने वाले मो जाकिर अंसारी की मौत काे पुलिस ने हत्या के नजरिये से देखने लगी है. इस बाबत पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस जाकिर के साथ मेहंदी पोखर जाने वाले विष्णु ठाकुर को तलाश रही है. ना तो विष्णु मिल रहा ना ही कोई और सुराग. मामले को 24 घंटे बीत गये हैं. एसडीपीओ आरमित्रा के नेतृत्व में मेहरमा थाना प्रभारी जेनुल आवेदिन रविवार देर रात तक विष्णु ठाकुर के घर छापेमारी करने पहुंची.
परिजनों से बातचीत भी की. लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा. विष्णु हत्या के बाद से लगातार गायब है. उसका मोबाइल स्वीच आॅफ आ रहा है. विष्णु ठाकुर के साथ ही जेनुल मेला देखने मेंहदी तालाब गया था. विष्णु से पूछताछ के बाद ही मामले से पर्दा उठ पायेगा.
24 घंटे के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
विष्णु की गिरफ्तारी के बाद ही सुलझेगी गुत्थी
हत्या प्रकरण को लेकर पुलिस लगातार विभिन्न सूत्रों पर काम कर रही है. पुलिस को इस बात की अंदेशा है कि जेनुल के साथ हुई घटना के बारे में पूरी जानकारी उसके साथी विष्णु को है. पुलिस इस बात से भी इनकार नहीं कर रही है कि हत्या में विष्णु की संलिप्तता हो. थाना प्रभारी जेनुल आवेदिन ने भी इस बात पर ही जांच प्रारंभ कर दिया है. कहना है कि जेनुल की मौत के बाद आखिर विष्णु ठाकुर इस बात की जानकारी घर वालों को क्यों नहीं दी और फरार क्यों है. विष्णु के पकड़ाने के बाद ही पूरी घटना की गुत्थी सुलझ पायेगी.
लगातार स्वीच ऑफ आ रहा माेबाइल
पुलिस विष्णु के मोबाइल को सर्विलांस पर डाल कर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही है. साथ ही उसके काॅल डिटेल्स को भी खंगालने में पुलिस जुट गयी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जायेगी.
देर रात पुलिस की टीम, कोड़ी खुटाना गांव के साथी बिष्णु ठाकुर के घर पहुंची
घर से फरार था, हत्या पर केंद्रित हो गयी पुलिस की कार्रवाई
मोबाइल लोकेशन व काॅल पर पुलिस की नजर
गोड्डा में दूसरी घटना, मित्र पर हत्या का अंदेशा
गोड्डा की यह दूसरी घटना है जब मित्र पर हत्या का आरोप लग रहा है. हालांकि जेनुल प्रकरण पर अब तक पुलिस पूरी तरह से इस विंदु तक नहीं पहुंच पायी है. मगर पुलिस के मुताबिक मामला हत्या का है और मित्र की भूमिका से इनकार नहीं कर रही है. इससे पहले जून माह में पथरगामा थाना के वंदनवार गांव का रहने वाला पियुष कुमार भी अपने मित्र के साथ सुंदरनदी के कुएं में स्नान करने गया था.
घटना में पियूष की मौत हो गयी थी. प्रकरण में उसके दो मित्र के साथ अन्य ने मिल कर हत्या को अंजाम दिया था. मामले में मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा गया था. जिले में चार माह के दौरान हत्या की दूसरी घटना है जिसमें साथी ने ही अपने मित्र को रास्ते से हटाने का काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें