17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा प्रतिबंधित मांस विवाद : ब्राह्मण महासभा की बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित

सिमडेगा : सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा जिला इकाई सिमडेगा की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष कल्याण मिश्रा की अध्यक्षता में शास्त्रीपुरम में हुई. बैठक में सिमडेगा में विगत दिनों शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित मांस फेंकने के मुद्दे पर चर्चा की गयी और निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. महासभा के अध्यक्ष ने कहा, समाज […]

सिमडेगा : सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा जिला इकाई सिमडेगा की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष कल्याण मिश्रा की अध्यक्षता में शास्त्रीपुरम में हुई. बैठक में सिमडेगा में विगत दिनों शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित मांस फेंकने के मुद्दे पर चर्चा की गयी और निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. महासभा के अध्यक्ष ने कहा, समाज की शांति भंग करने वाले इस कृत्य को कड़े शब्दों में घोर निंदा करती है.

बैठक में अध्यक्ष कल्याण मिश्रा ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसा घृणित कार्य करके सिमडेगा के सौहाद्र को भंग करने की कोशिश की जा रही है. यह पूरे समाज को बदनाम करने की इरादतन कोशिश है. महासभा ने प्रशासन से अपील की है कि इस मुद्दे पर राजनीति और साजिश का पर्दाफाश करे.

शहर की बिगड़ती शांति व्यवस्था के लिए शांति समिति की तत्काल बैठक बुला कर समाज की शांति और सौहाद्र बहाली हेतु प्रयास करे. बैठक में अध्यक्ष कल्याण मिश्रा, मंत्री अनुराग पाठक, कोषाध्यक्ष आशीष शास्त्री, संगठन मंत्री संजय पाठक और कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक शास्त्री सहित महासभा के सदस्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें….

Jharkhand : मंदिर में बीफ फेंकने के विरोध में अनिश्चितकालीन सिमडेगा बंद, दुकानों पर ताले, सड़कें हैं सुनसान

Jharkhand : सिमडेगा में मंदिर में फेंका प्रतिबंधित मांस, विरोध करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दो घायल, एक गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें