सिमडेगा : सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा जिला इकाई सिमडेगा की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष कल्याण मिश्रा की अध्यक्षता में शास्त्रीपुरम में हुई. बैठक में सिमडेगा में विगत दिनों शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित मांस फेंकने के मुद्दे पर चर्चा की गयी और निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. महासभा के अध्यक्ष ने कहा, समाज की शांति भंग करने वाले इस कृत्य को कड़े शब्दों में घोर निंदा करती है.
बैठक में अध्यक्ष कल्याण मिश्रा ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसा घृणित कार्य करके सिमडेगा के सौहाद्र को भंग करने की कोशिश की जा रही है. यह पूरे समाज को बदनाम करने की इरादतन कोशिश है. महासभा ने प्रशासन से अपील की है कि इस मुद्दे पर राजनीति और साजिश का पर्दाफाश करे.