25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह की तैयारी: बीडीओ ने किया घाटों का निरीक्षण, पंचायत प्रतिनिधियों को दी जिम्मेदारी घाटों पर होगी बैरिकेडिंग, रहेंगे गोताखोर

नवगछिया: छठ पर्व की तैयारी को लेकर घाटों की की साफ-सफाई प्रशासनिक स्तर से शुरू कर दी गयी है. रंगरा के बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने विभिन्न छठ घाटों पर चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने सहोड़ा घाट, मदरौनी घाट, सधुवा घाट, चापर घाट, रंगरा कलबलिया धार घाट, तिनटंगा उत्तर व दक्षिण पंचायत […]

नवगछिया: छठ पर्व की तैयारी को लेकर घाटों की की साफ-सफाई प्रशासनिक स्तर से शुरू कर दी गयी है. रंगरा के बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने विभिन्न छठ घाटों पर चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने सहोड़ा घाट, मदरौनी घाट, सधुवा घाट, चापर घाट, रंगरा कलबलिया धार घाट, तिनटंगा उत्तर व दक्षिण पंचायत के घाटों का निरीक्षण किया.

बीडीओ ने बताया कि तिनटंगा घाट पर अत्यधिक भीड़ होती है. जेसीबी से घाट को दुरुस्त कराया जा रहा है. अन्य सभी घाटों की स्थिति अच्छी है. घाटों पर बैरिकेडिंग और रोशनी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी है.

पर्व के दौरान घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर गोताखोर तैनात रहेंगे. टोला सेवक, किसान सलाहकार, स्वच्छता प्रेरक को लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए लगाया गया है. उन्होंने बताया कि छठ को लेकर प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. किसी को कोई परेशानी हो तो प्रशासन को सूचना दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें