कहा कि दलित व पिछड़ा वर्ग शोषित परिवार है. यह भी कहा कि 2019 में जब हम वोट मांगने आयेंगे तो 81 विधानसभा में सारठ विकास के मामले में नंबर वन होगा. कहा कि विधानसभा क्षेत्र में एक भी मंदिर अधूरा नहीं रहेगा. सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. कहा कि विरोधी जनता का भला नहीं चाहते हैं. कहा कि आने वाले दिनों में सारठ विधानसभा क्षेत्र की जनता को 24 घंटे बिजली दी जायेगी.
चितरा के मालोडीह में 16 करोड़ की लागत से 132 मेगावाट का पावरग्रिड बनवाया जा रहा है. कहा कि पालोजोरी में 102 करोड़ की लागत से 220 मेगावाट का पावरग्रिड बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. 10 करोड़ की लागत से पालोजोरी में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्वीकृति दिलायी गयी है. मौके पर महेंद्र प्रसाद राणा, चांदो मंडल, हेमंत महतो, धनंजय यादव, गुलाब यादव, युगल यादव, माथुर महतो, देबू पोद्दार, गणेश मंडल, मुखिया गोपीन रजवार, नीलांबर मंडल, उमेश यादव, मणिलाल मंडल, वैद्यनाथ पाल, मुखिया प्रतिनिधि जतन महतो, जगन्नाथ रवानी, अशोक रवजार, महादेव महरा, लक्ष्मण दास, प्रमोद दास, हूरो पंडित, पिंटू वर्मा, आशीष रूज, रूसीलाल राणा, लक्ष्मण मंडल के अलावा सुब्रत चौधरी, रणवीर सिंह, गुड्डू सिंह, सुधीर कुमार मंडल समेत कई लोग उपस्थित थे.