11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर से मवेशी की तस्करी करते सात गिरफ्तार, 58 पशु बरामद

रांची/रातू : रिंग रोड तिलता के पास से रातू पुलिस ने शनिवार की देर रात सात पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और 58 पशुओं को बरामद किया. उक्त पशुओं को दो कंटेनर पर लाद कर ले जाया जा रहा था. जिस एक्सयूवी कार (जेएच 08ई 0092) से तस्कर जा रहे थे, उसे भी पुलिस ने […]

रांची/रातू : रिंग रोड तिलता के पास से रातू पुलिस ने शनिवार की देर रात सात पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और 58 पशुओं को बरामद किया. उक्त पशुओं को दो कंटेनर पर लाद कर ले जाया जा रहा था. जिस एक्सयूवी कार (जेएच 08ई 0092) से तस्कर जा रहे थे, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया. रविवार को सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल और 79,100 रुपये नकद बरामद किये हैं. कंटेनर नंबर यूपी 78 सीएन 1801 पर 29 भैंसा व कंटेनर नंबर यूपी 21बीएन 1781 पर 29 बैल लदा था. गुलाम हसन और रईस आलम कंटेनर के चालक हैं, जबकि शकील अहमद और जकील अहमद मवेशी के मालिक हैं.

शनिवार की देर रातू पुलिस को सूचना मिली कि एक्सयूवी कार सवार लोग दो कंटेनर पर लदे पशुओं को क्षेत्र से पार करा रहे हैं. इसके बाद पुलिस रिंग रोड पहुंची और एक कार को रोकने की कोशिश की. इसके बाद कार चालक कार लेकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए कार को रोका और उसमें सवार टिंकू को पकड़ लिया. वहीं पीछे से आ रहे दो कंटेनर को पुलिस ने घेर कर रुकवाया. तलाशी के दौरान पुलिस ने देखा कि दोनों कंटेनर में मवेशी लदे हैं.

दोनों वाहन चालकों से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया गया कि उक्त पशुओं को काटमकुली पिठोरिया से लाद कर झालदा ले जाया जा रहा है. गिरफ्तार लोगों ने यह भी बताया कि उन्हें इस काम से अधिक आमदनी होती है. इसलिए वे इस काम से जुड़े हैं. पहले वे ट्रकों में पशुओं को बाहर ले जाते थे. जब से पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है, तब से वे मवेशी की तस्करी के लिए कंटेनर का प्रयोग करने लगे.

गिरफ्तार लोगों ने बताया कि मवेशी तस्करी का मास्टरमाइंड चान्हो निवासी अफरोज अंसारी है. उसके इशारे पर ही सारा काम होता है. उसकी गिरफ्तारी के बाद मवेशी तस्करी के कार्य में शामिल अन्य लोगों के बारे पता चल सकता है. पुलिस ने जब्त भैंसे को संडे मार्केट व बैल को झखराटांड़ में चहारदीवारी के अंदर सुरक्षित उतार कर जमीन मालिक की जिम्मेदारी पर निगरानी के लिए सौंप दिया है.

ये हुए गिरफ्तार : गिरफ्तार लोगों में यूपी के मुरादाबाद निवासी गुलाम हसन, शकील अहमद, रईस आलम व रईस के अलावा लोहरदगा के कुरैशी मुहल्ला निवासी टिंकू कुरैशी, जकील कुरैशी व फिरदौस कुरैशी के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें